प्रतिदिन दो हजार से अधिक शौचालय बनाने की चुनौती से अधिकारी है दबाव में

गुमला : राज्य सरकार द्वारा दो अक्टूबर को गुमला जिला को ओडीएफ करने के दिए गए टास्क से जिल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 09:25 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 09:25 PM (IST)
प्रतिदिन दो हजार से अधिक शौचालय बनाने की चुनौती से अधिकारी है दबाव में
प्रतिदिन दो हजार से अधिक शौचालय बनाने की चुनौती से अधिकारी है दबाव में

गुमला : राज्य सरकार द्वारा दो अक्टूबर को गुमला जिला को ओडीएफ करने के दिए गए टास्क से जिले के अधिकारी और उनके अधीनस्थ के सामने असंभव लक्ष्य को पूरा करने की चुनौती आ गई है। जिले में 40 हजार से अधिक शौचालय बनाए जाने हैं। समय के हिसाब से प्रतिदिन दो से ढाई हजार शौचालय बनाने की गंभीर चुनौती मिली है। ग्रामीण स्वच्छ भारत मिशन योजना से स्वीकृत शत प्रतिशत शौचालय बनाने के लिए उपायुक्त की अध्यक्षता में सोमवार को वरीय पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में नामित जिला स्तरीय पदाधिकारी और प्रखंडों के नामित वरीय पदाधिकारियों ने भाग लिया। उपायुक्त ने जिला को खुले में शौच से मुक्त करने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए उपस्थित अधिकारियों को प्रेरित किया। कहा गया कि लक्ष्य को हासिल करने के लिए विभिन्न तरह के उपाय किए जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को अनुश्रवण करने का निर्देश दिया। मुखिया ग्राम संगठन एनजीओ और स्वच्छता अभियान से जुड़े लोगों से संवाद स्थापित करने का भी निर्देश दिया। अभियंताओं को सामग्री आपूर्ति और मेंशन की सुलभता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। गुमला और घाघरा प्रखंड में विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया। बैठक में वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी