23 एकड़ भूमि पर होगी आमबागवानी, लगंगे 2576 पौधे

सेंकेड लीड-------- बघिमा पंचायत में पानी रोको पौधा रोपो अभियान फेज के तहत किया गया पौधा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 09:41 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 09:41 PM (IST)
23 एकड़ भूमि पर होगी आमबागवानी, लगंगे 2576 पौधे
23 एकड़ भूमि पर होगी आमबागवानी, लगंगे 2576 पौधे

सेंकेड लीड--------

बघिमा पंचायत में पानी रोको, पौधा रोपो अभियान फेज के तहत किया गया पौधारोपण जागरण संवाददाता, गुमला : विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर राज्यव्यापी पानी रोको पौधा रोपो फेज दो अभियान अंतर्गत उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा के द्वारा पालकोट प्रखंड के बघिमा पंचायत स्थित टुकूटोली ग्राम में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम्रपाली, हिमसागर एवं मल्लिका आम के पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भूमि पूजन कर किया गया। भूमि पूजन के पश्चात् उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त संजय बिहारी अंबष्ठ एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी पालकोट विजयनाथ मिश्रा द्वारा आमों के पौधों का रोपण कर प्रकृति एवं पर्यावरण के संरक्षण का संदेश दिया गया। इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान में राज्य के ग्रामीण जनता को वृहद पैमाने पर मनरेगा योजनाओं से जोड़कर लाभप्रद रोजगार उपलब्ध कराने के साथ ही गांव को स्वावलंबी बनाने एवं ग्रामीणों की आजीविका को सु²ढ़ करने का सार्थक प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि पानी रोको पौधा रोपो अभियांन के फेज- एक के तहत राज्य में 19.66 लाख गड्ढे खोदे गए हैं, इन्हीं गड्ढों में फेज- दो के दौरान पौधारोपण किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों को उक्त योजना के तहत अधिक से अधिक संख्या में लाभ लेने की अपील की। उन्होंने हर गांव में हरियाली लाने तथा फलदार एवं औषधीय पौधों का रोपण करने के उद्देश्य से ग्रामीणों को इस अभियान से जुड़कर क्षेत्र में पौधारोपण करने हेतु प्रेरित किया। मौके पर उप विकास आयुक्त संजय बिहारी अंबष्ठ ने बताया कि बघिमा पंचायत के टुकूटोली में आज 23 एकड़ भूमि पर आम बागवानी किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज आमों के तीन अलग-अलग किस्मों यथा आम्रपाली, हिमसागर एवं मल्लिका के पौधों का रोपण किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रति एकड़ भूमि पर 112 आमों के पौधे रोपे जाएंगे, इस प्रकार 23 एकड़ भूमि पर कुल 2576 पौधे लगाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी