थर्ड फेज को रोकने के लिए अभी से करनी होगी तैयारी : मंत्री

लीड------------ मरीजों को रांची रेफर करने की परंपरा है गलत इसलिए नहीं मिल रहा है बेड जागर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 09:49 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 09:49 PM (IST)
थर्ड फेज को रोकने के लिए अभी से करनी होगी तैयारी : मंत्री
थर्ड फेज को रोकने के लिए अभी से करनी होगी तैयारी : मंत्री

लीड------------

मरीजों को रांची रेफर करने की परंपरा है गलत, इसलिए नहीं मिल रहा है बेड

जागरण संवाददाता, गुमला : कोरोना कंट्रोल के प्रति केंद्र सरकार के गंभीर नहीं होने के कारण देश में यह स्थिति पैदा हुई है। कोरोना का प्रथम चरण जब सामान्य हो गया था तभी दूसरे चरण के नियंत्रण के लिए तैयारी होनी चाहिए थी। यह बात किसी ने समझ भी नहीं आई और कोरोना की दूसरी लहर आ गई। जिस कारण समस्या विकराल हो गई। यह बातें राज्य के वित्त मंत्री सह गुमला के प्रभारी मंत्री डा.रामेश्वर उरांव ने कही। प्रभारी मंत्री मंगलवार को गुमला परिसदन में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना के थर्ड फेज के नियंत्रण के लिए सरकार को अभी से ही तैयारी करनी होगी। उन्होंने कहा कि जिला से सिविल सर्जन अपना पिंड छुड़ाने के लिए मरीज को रांची रेफर कर रहे हैं जिस कारण राजधानी में बेड आक्सीजन दवा आदि की कमी हो गई थी। जिसे दुरुस्त कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि गुमला में मृत्यु दर और संक्रमित होने का दर काफी कम है जो गुमला के लिए बेहतर है। उन्होंने वैक्सीन लगवाने और कोरोना जांच कराने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि समय पर लोग जांच करा ले और सावधानी बरते तो कोरोना का प्रसार रूक जाएगा। वैक्सीन को लेकर लोगों में भ्रम है इसके प्रति भी लोगो को जागरूक करना होगा। कोरोना से निपटने के लिए संसाधन यथा आक्सीजन, रेमेडेसिवर, वेटीलेटर आदि की कोई कमी नहीं है। जो भी आवश्यकता है उसके लिए उपायुक्त एवं सीएस को पत्राचार करने का निर्देश दिया। जांच पर तेजी लाने और जांच रिपोर्ट समय पर देने के लिए सीएस को निर्देश दिया गया है। प्रभारी मंत्री डा.रामेश्वर उरांव ने कहा कि अभी वैक्सीन का खेप नहीं आया है। कंपनी ने 15 मई तक वैक्सीन देने की बात कही है। अभी उपलब्ध वैक्सीन से जो लोग प्रथम डोज लिए हैं उन्हें सेकेंड डोज दिया जा रहा है। वैक्सीन की मांग की गई है। वैक्सीन आते ही 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन का काम आरंभ कर दिया जाएगा। वित्त मंत्री डा.रामेश्वर उरांव ने कहा कि लाकडाउन और वैश्विक महामारी में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मी ओवर टाइम काम कर रहे हैं। उन्हें एक माह का अधिक वेतन देने की सरकार ने बात की है। । उन्होंने कहा कि पत्रकार भी फ्रंट लाइन में काम कर रहे हैं। उन्हें भी कोरोना वारियर्स की सुविधा के लिए पहल की जाएगी। विभाग में चिकित्सकों और चिकित्सा कर्मियों की कमी के सवाल पर डा.रामेश्वर उरांव ने कहा कि मेडिकल केस्टूडे्ट्स को भी कोरोना वारियर्स के रूप में ड्यूटी लेने की केन्द्र सरकार से मांग की है। कहा कि चिकित्सक की कमी है। गुमला में वेंटीलेटर है लेकिन आपरेटर नहीं है। ऐसी परिस्थिति में समस्या है। संसाधन उपलब्ध कराने का प्रयास चल रहा है। लाकडाउन के सवाल पर डा.रामेश्वर उरांव ने कहा कि जीवन और जीविका दोनों जरूरी है।

chat bot
आपका साथी