हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो बुधवार से बंद होगा घाघरा

संवाद सूत्र घाघरा घाघरा स्थित झखरा कुबां में आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों की बैठक में क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 09:55 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 09:55 PM (IST)
हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो बुधवार से बंद होगा घाघरा
हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो बुधवार से बंद होगा घाघरा

संवाद सूत्र, घाघरा: घाघरा स्थित झखरा कुबां में आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों की बैठक में कोटामाटी निवासी सगे भाई-बहन की हत्या की निदा की गई। वहीं घाघरा के पत्रकार नीरज कुमार कांस्यकार के आकस्मिक निधान पर शोक जताया गया। ग्रामीणों ने हत्यारों की अब तक गिरफ्तारी नहीं किए जाने की निदा की। बैठक में पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मंगलवार तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो बुधवार की सुबह छह बजे से घाघरा बंद रहेगा। लोग सड़क रप उतरकर आंदोलन करेंगे। बैठक में चंद्रदेव उरांव,शिला कुजूर,बलकु उरांव,मुनेश्वर उरांव,देवेंद्र उरांव,अरविद कुमार,मुकेश उरांव, रामेश्वर भगत,देवेंद्र उरांव, जीत राम उरांव, संजीव भगत,जयसमीर कुजूर व राजेंद्र भगत आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी