नए मतदाता लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए करेंमतदान : उपायुक्त

गुमला: उपायुक्त श्रवण साय ने गुरुवार को गुमला के समाहरणालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय मतदात

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Jan 2018 03:01 AM (IST) Updated:Fri, 26 Jan 2018 03:01 AM (IST)
नए मतदाता लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए करेंमतदान : उपायुक्त
नए मतदाता लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए करेंमतदान : उपायुक्त

गुमला: उपायुक्त श्रवण साय ने गुरुवार को गुमला के समाहरणालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में नए मतदाताओं से लोक तंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि हमारा देश लोकतांत्रिक है। मतदान में सबों को बराबर का अधिकार मिला हुआ है। मतदान के अधिकार का उपयोग करने से राष्ट्र का विकास होगा। देश मजबूत होगा और हमारा लोक तंत्र और शक्तिशाली होगा। उन्होंने कहा कि युवा ही देश को नई दिशा देने का काम करते हैं। युवा मतदाता जब अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे तो देश को एक नई दिशा मिलना तय है। इस अवसर पर उपस्थित नए मतदाताओं को उपायुक्त ने मतदान करने की शपथ दिलाई। सभी उपस्थित लोगों ने मतदान करने का संकल्प लिया। नए मतदाताओं के बीच उपायुक्त ने मतदाता परिचय पत्र का भी वितरण किया।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा,अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, डीआरडीए निदेशक मुस्तकीम अंसारी, नेप निदेशक नयनतारा केरकेट्टा , जिला खेल पदाधिकारी समीर कच्छप, जिला योजना पदाधिकारी अरुण ¨सह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी