देश की आजादी में जिले के क्रांतिकारियों ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका : डीसी

जागरण संवाददाता गुमला गुमला जिले में 75वें स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। 75वें स्वतंत्रता दिवस पर जिला मुख्यालय सहित अन्य प्रखंडों में वजारोहण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Aug 2021 09:21 PM (IST) Updated:Mon, 16 Aug 2021 09:21 PM (IST)
देश की आजादी में जिले के क्रांतिकारियों ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका : डीसी
देश की आजादी में जिले के क्रांतिकारियों ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका : डीसी

जागरण संवाददाता, गुमला : गुमला जिले में 75वें स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। 75वें स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह का आयोजन परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा ने ध्वजारोहण किया। उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. एहतेशाम वकारीब ने संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण कर परेड की टुकड़ियों की सलामी ली।

उपायुक्त गुमला शिशिर कुमार सिन्हा ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर गुमला जिले के समस्त नागरिकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि देश की आजादी में गुमला जिले के स्वतंत्रता सेनानियों जैसे-जतरा टाना भगत, मुंडल सिंह, बख्तर साय, तेलंगा खड़िया एवं अन्य क्रान्तिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गुमला के वीर सपूत लांस नायक परमवीर अल्बर्ट एक्का ने अपनी वीरता एवं बहादुरी का परिचय देते हुए अपने प्राणों की आहुति देकर 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारत की गरिमा को अक्षुण रखा। गुमला की धरती आज भी ऐसे महान सपूतों के पराक्रम पर गौरवांवित है। वीर बलिदानियों की भूमि गुमला जिला के सपूत स्व. लोहरा उरॉव, स्व. लूईस लकड़ा, स्व.अगुस्टिन तिर्की, स्व.अधारियस बारला, स्व. बरनालुस मिज, स्व. उजीम टोप्पो, स्व. आई.एम. हमीम के द्वारा भारत-पाक युद्ध में अपना सर्वोच्च बलिदान देश के खातिर दिया गया। उन्हें जिला प्रशासन की ओर से शत-शत्त नमन। उन्होंने आगे कहा कि अनुसूचित जनजाति बाहुल्य गुमला जिला अन्तर्गत सर्वांगीण विकास की दृष्टिकोण से झारखंड सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा अनेकों जन कल्याणकारी योजनाएं कार्यान्वित की जा रही है।

उन्होंने कोरोना महामारी के विरूद्ध अनवरत क्रियाशील एवं प्रयासरत चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, स्वच्छता कर्मियों, पुलिस कर्मियों एवं जिला प्रशासन के फ्रंटलाइन कर्मियों एवं पदाधिकारियों को उनके निरंतर संघर्ष एवं क‌र्त्तव्य के प्रति दृढ़ निश्चयी रहकर इस वैश्विक महामारी के संघर्ष में समर्पित होकर कर्तव्य निष्पादन करने एवं समस्त गुमला वासियों के द्वारा कोविड व्यवहार के अनुपालन में अपना योगदान देने तथा निरंतर प्रयास के फलस्वरूप कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को यथासंभव रोकने में जिला प्रशासन को मदद मिली है।

परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में ध्वजारोहण के पश्चात उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक एवं उप विकास आयुक्त द्वारा संयुक्त रूप से शहीद नयमन कुजूर की पत्नी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किय़ा गया। इसके साथ ही वैश्विक महामारी कोरोना के नियंत्रण के क्षेत्र में लगातार काम करने वाले फ्रंटलाईन वर्कर, पुलिस कर्मी, मेडिकल कर्मी, सफाई कर्मी एवं पूर्ण रूप से स्वस्थ कोरोना के मरीज को मोमेंटों देकर सम्मानित किया गया। मुख्य समारोह के अलावा गुमला जिले में उपायुक्त के आवासीय कार्यालय व आइटीडीए भवन परिसर में उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त कार्यालय में उप विकास आयुक्त, सदर अनुमंडल कार्यालय में सदर अनुमंडल पदाधिकारी, विज्ञान भवन में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य कार्यालयों में संबंधित विभाग के पदाधिकारियों द्वारा ध्वाजारोहण किया गया।

chat bot
आपका साथी