छल से बुलाने व जानलेवा हमला करने की प्राथमिकी दर्ज

संवाद सूत्र गुमला मुरली बगीचा में पिछले दिनों दो गुटों में हुई चाकूबाजी की घटना मामले में

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 10:07 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 10:07 PM (IST)
छल से बुलाने व जानलेवा हमला करने की प्राथमिकी दर्ज
छल से बुलाने व जानलेवा हमला करने की प्राथमिकी दर्ज

संवाद सूत्र, गुमला : मुरली बगीचा में पिछले दिनों दो गुटों में हुई चाकूबाजी की घटना मामले में घायल मुकेश कुमार साहु ने संतोष कुमार साहु उर्फ सोनू, सौरभ गोप उर्फ चड्डा, सूरज खड़िया उर्फ जुल्फी, प्रतीक सिंह उर्फ कौवा, विशाल वर्मा के खिलाफ गुमला थाना में जानलेवा हमला करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में मुकेश ने कहा है कि पिछले 20 नवंबर शुक्रवार छठ पर्व की शाम उसका छोटा भाई गणेश साहु अपने मित्रों के साथ घर के पास बातचीत कर रहा था। तभी वहां पर जवाहर नगर निवासी सौरभ गोप उर्फ चडा, बड़ाईक मुहल्ला निवासी सूरज खड़िया उर्फ जुल्फी, लक्ष्मण नगर निवासी प्रीतक सिंह उर्फ कौवा, डिक्सनरी मुहल्ल के विशाल वर्मा पहुंचे और गणेश साहु का गाड़ी छीनने का प्रयास किया। उन लोगों ने मेरे भाई के गले से सोने का चैन छीन लिया। उन लोगों ने गणेश के साथ मारपीट भी की। गणेश साहु ने दूसरे दिन घटना की लिखित जानकारी गुमला थाना को दी थी। गुमला थाना को सूचना दिए जाने की उन लोगों को जानकारी मिलने के बाद 21 नवंबर की शाम संतोष कुमार साहु उर्फ सोनू ने उसे कॉल कर समझौता करने के लिए जवाहर नगर सौरभ गोप के घर के पास बुलाया। जैसे ही वह सौरभ गोप के घर के पास पहुंचा पांचों लोग रड भुजाली चाकू से लैस थे और उस पर जानलेवा हमला कर दिया। शोर मचाने पर उसका भाई और मुहल्ले के लोग वहां पहुंचे और उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। घायल मुकेश के लिखित बयान पर गुमला थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई।

कोट

जवाहर नगर में चाकूबाजी की हुई घटना में दोनों पक्ष की ओर से एक व्यक्ति घायल हुए थे। मामला पुलिस के निगरानी में थी। लिखित आवेदन का इंजतार किया जा रहा था। एक पक्ष का आवेदन आया है जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। दूसरा पक्ष का इलाज रिम्स में चल रहा है। फर्द बयान कलमबंद होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

विमलकांत, प्रभारी थाना प्रभारी गुमला।

chat bot
आपका साथी