सड़कों में पसरा रहा सन्नटा, बंदे रहे व्यवसायिक प्रतिष्ठान

संवाद सूत्र गुमला राज्य सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन का रविवार को गुमला में व्यापक असर द

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 09:52 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 09:52 PM (IST)
सड़कों में पसरा रहा सन्नटा, बंदे रहे व्यवसायिक प्रतिष्ठान
सड़कों में पसरा रहा सन्नटा, बंदे रहे व्यवसायिक प्रतिष्ठान

संवाद सूत्र, गुमला : राज्य सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन का रविवार को गुमला में व्यापक असर देखा गया। गुमला शहर के सड़कों में सन्नाटा पसरा रहा। लाकडाउन के कारण छोटे वाहन भी नहीं चले। जिस कारण राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। करमडीपा के यात्री शेड में मजदूर छोटे वाहनों की तलाश में बैठे रहे लेकिन वाहन नहीं चले। गुमला के मेन रोड, पालकोट रोड, सिसई रोड, जशपुर रोड और लोहरदगा रोड बस स्टैंड आदि स्थानों में व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। कोरोना संक्रमण के चैन को तोड़ने के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का गुमला में अनुपालन हो रहा है। चौक चौराहों पर पुलिस की तैनाती जरूर थी लेकिन लॉकडाउन के नियम अनुपालन के लिए मेहनत नहीं करनी पड़ी। लोग स्वत:स्फूर्त अपनी दुकानें बंद रखे। लोगों को चाय पानी की भी समस्या हो गई थी। कामडारा, बसिया और पालकोट प्रखंड के सड़कों पर विरानी छायी रही। घाघरा और बिशुनपुर में लाकडाउन का असर देखा गया। रायडीह, चैनपुर, डुमरी, जारी प्रखंड में भी दुकानें बंद रही। वाहन का आना जाना बंद रहा। सिसई और भरनो की सड़कों में कुछ निजी वाहन चले जरूर लेकिन दुकानें पुरी तरह बंद रहा। बंद का व्यापक असर देखा गया।

--

बसिया में संपूर्ण लाकडाउन का हुआ अनुपालन

बसिया में सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण चैन को तोड़ने के लिए शनिवार शाम से घोषित वीकेंड पूर्ण लॉकडाउन के दौरान रविवार को चौक चौराहों पर सन्नाटा पसरा रहा। इसको लेकर प्रशासन भी पूरी तरह सजग रही। बीडीओ रबिन्द्र कुमार गुप्ता ने भ्रमण कर लॉकडाउन का जायजा लिया।लॉक डाउन को लेकर दुकानदारों ने भी सहयोग करते हुए दुकानें पूरी तरह बन्द रखी।लोगो भी कोरोना चैन को तोड़ने के लिए घर से नहीं निकले।

chat bot
आपका साथी