दस प्रतिशत अंशदान देकर सूक्ष्म सिचाई प्रणाली का लाभ उठाएं किसान

संवाद सहयोगी गुमला कृषि विभाग द्वारा सूक्ष्म सिचाई प्रणाली किसानों को दस प्रतिशत अंशदान पर उप संवाद सहयोगी गुमला कृषि विभाग द्वारा सूक्ष्म सिचाई प्रणाली किसानों को दस प्रतिशत अंशदान पर उप संवाद सहयोगी गुमला कृषि विभाग द्वारा सूक्ष्म सिचाई प्रणाली किसानों को दस प्रतिशत अंशदान पर उप संवाद सहयोगी गुमला कृषि विभाग द्वारा सूक्ष्म सिचाई प्रणाली किसानों को दस प्रतिशत अंशदान पर उप।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 05:00 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 05:00 PM (IST)
दस प्रतिशत अंशदान देकर सूक्ष्म सिचाई प्रणाली का लाभ उठाएं किसान
दस प्रतिशत अंशदान देकर सूक्ष्म सिचाई प्रणाली का लाभ उठाएं किसान

संवाद सहयोगी, गुमला : कृषि विभाग द्वारा सूक्ष्म सिचाई प्रणाली किसानों को दस प्रतिशत अंशदान पर उपलब्ध कराया जाएगा। अधिक से अधिक किसान इसका लाभ उठाएं इसके लिए इंटीग्रेटेड रुरल वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों द्वार लोगों कों जागरुक किया जा रहा है। इसे लेकर गुमला प्रखंड के चैरंबा गांव में किसानों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। सोसायटी के सुशील कुजूर ने बताया कि प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना अंतर्गत ड्रिप एवं प्रिरंकलर सिचाई पद्धति के लिए 50 की जगह अब 90 फीसद अनुदान पर किसानों को दी जाएगी। 90 फीसद का अनुदान दिए जाने के बाद असिचित क्षेत्र के किसानों को काफी फायदा होगा। इससे कृषि उत्पादन भी बढ़ेगा। कोरोना के इस महामारी काल में शारीरिक दूरी का अनुपालन करते हुए जानकारी दी गई।

chat bot
आपका साथी