स्वजनों का दर्द, पुलिस मामले को गंभीरता से लेती तो शायद जिंदा होते बेटा-बेटी

संवाद सूत्र घाघरा (गुमला) झारखंड नवनिर्माण दल का पांच सदस्यीय टीम संयोजक विजय सिंह नेतृत्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 07:34 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 07:34 PM (IST)
स्वजनों का दर्द, पुलिस मामले को गंभीरता से लेती तो शायद जिंदा होते बेटा-बेटी
स्वजनों का दर्द, पुलिस मामले को गंभीरता से लेती तो शायद जिंदा होते बेटा-बेटी

संवाद सूत्र, घाघरा (गुमला) : झारखंड नवनिर्माण दल का पांच सदस्यीय टीम संयोजक विजय सिंह नेतृत्व में बुधवार को सगे भाई-बहन का अपहरण कर निर्मम हत्या मामले की जानकारी लेने घाघरा प्रखंड के कोटामाटी गांव स्थित घर पहुंची और ढाढ़स बंधाते हुए न्याय दिलाने का भरोसा दिया। इस मौके पर मृतक दोनों भाई-बहन के स्वजनों ने कहा कि घाघरा थाना पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेती तो शायद हमारे होनहार बेटा-बेटी जिदा होते , लेकिन रविवार रात्रि को थाना में सूचना देने जाने के बावजूद थाना का गेट नहीं खोला गया। उक्त बातें झारखंड नवनिर्माण दल की जांच टीम को परिजनों ने बतायी । इस पर झानद संयोजक विजय सिंह ने कहा कि यहां कानून का राज है या अपराधियों का यह बात जनता को हेमंत सरकार बताये। घाघरा में घटित घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि घाघरा में मोटरसाइकिल सहित एक युवक को जलाकर मार दिया जाता है, वहीं बनियाडीह में ठाकुर उरांव की हत्या , सरांगो के युवक का अपहरण कर हत्या, लुदगो गांव में विवाहिता महिला की हत्या से लेकर बेलागड़ा पंचायत के करंजटोली में बूढ़ा-बूढ़ी की निर्मम हत्या बताता है कि यहां अपराधियों का बोलबाला है। होनहार संजीव व ममता की अपहरण के बाद निर्मम हत्या को हम किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे ।

chat bot
आपका साथी