गांव में हाथी के दस्तक से लोग भयभीत

संवाद सूत्रबिशुनपुर बिशुनपुर प्रखंड के गांव में शनिवार की अहले सुबह एक जंगली हाथी के दस्तक ने लोगों को भयभीत कर दिया। जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व हाथी नेतरहाट के पुलिस कैंप में पहुंच गया था। हाथी जंगल के रास्ते शनिवार की सुबह ओरया गांव होते हुए चेड़ा पहुंचा जहां पूरे इलाका के लोग सामूहिक रूप से हाथी को भगाने का प्रयास किया। इसके बाद हाथी चपा टोली होते हुए मंजीरा गांव तक आया जहां उसे जंगल की ओर भगा दिया गया। मौके पर बिशुनपुर पुलिस एवं वन विभाग के अधिकारी भी पहुंचे । वन विभाग के अधिकारि शेखर सिंह द्वारा बताया गया कि उसे किसी प्रकार के परेशान ना करें । लोग अपने घरों में शराब नहीं रखें। हाथी के साथ छेड़छाड़ भी न करें।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 09:29 PM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 06:16 AM (IST)
गांव में हाथी के दस्तक से लोग भयभीत
गांव में हाथी के दस्तक से लोग भयभीत

संवाद सूत्र,बिशुनपुर: बिशुनपुर प्रखंड के गांव में शनिवार की अहले सुबह एक जंगली हाथी के दस्तक ने लोगों को भयभीत कर दिया। जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व हाथी नेतरहाट के पुलिस कैंप में पहुंच गया था। हाथी जंगल के रास्ते शनिवार की सुबह ओरया गांव होते हुए चेड़ा पहुंचा जहां पूरे इलाका के लोग सामूहिक रूप से हाथी को भगाने का प्रयास किया। इसके बाद हाथी चपा टोली होते हुए मंजीरा गांव तक आया जहां उसे जंगल की ओर भगा दिया गया। मौके पर बिशुनपुर पुलिस एवं वन विभाग के अधिकारी भी पहुंचे। वन विभाग के अधिकारि शेखर सिंह  द्वारा बताया गया कि उसे किसी प्रकार के परेशान ना करें। लोग अपने घरों में शराब नहीं रखें, हाथी के साथ छेड़छाड़ भी न करें।

chat bot
आपका साथी