जिले में अब तक 67 फीसद संक्रमित हो चुके हैं ठीक

जागरण संवाददाता गुमला गुमला जिले में कोरोना के 159 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि तीन लोगों क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 09:42 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 09:42 PM (IST)
जिले में अब तक 67 फीसद संक्रमित हो चुके हैं ठीक
जिले में अब तक 67 फीसद संक्रमित हो चुके हैं ठीक

जागरण संवाददाता, गुमला : गुमला जिले में कोरोना के 159 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि तीन लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई। जिले में 126 लोग स्वस्थ हुए है। जिले में कुल 2238 सक्रिय कोरोना के मरीज है। अब तक 26 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। जिले में अब तक 6865 कोरोना के पाजिटिव मामले आए थे। जिनमें 4604 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। लगातार बढ़ रहे मामले के बीच लोगों कोरोना के प्रति लापरवाह हैं। शनिवार को पालकोट रोड किनारे लगे सब्जी बाजार में सब्जी विक्रेता बिना मास्क के ही सब्जी बेच रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने सब्जी विक्रेताओं को फटकार लगाई तो सब्जी विक्रेताओं ने मास्क पहना। यहां बता दें कि गुमला में मंगलवार व शनिवार को बाजार हाट लगता है। लेकिन कोरोना के कारण बाजार हाट को बंद कर दिया गया है। इसके कारण सबजी विक्रेता सड़क किनारे सब्जी बेच रहे हैं।

----

आक्सीजन लेबल कम होने से सदर में हुई मौत

गुमला : गुमला सदर अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीज अरमई ग्राम निवासी 65 वर्षीय सुकरा उरांव की शनिवार को निधन हो गया। जानकारी के अनुसार मृतक सुकरा पिछले एक सप्ताह से बीमार चल रहा था। शुक्रवार को कोविड जांच कराया गया था। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शनिवार की सुबह गुमला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां शाम में उसकी मौत हो गई। डा.राजेश टोप्पो ने बताया की मरीज का आक्सीजन लेबल काफी कम हो गया था। सुकरा उरांव के निधन से अरमई और डुमरडीह वासियों ने शोक व्यक्त किया है।

chat bot
आपका साथी