कार्यप्रणाली में सुधार लाते हुए लक्ष्य के अनुरूप करें काम : डीसी

संवाद सहयोगी गुमला जिले में सीडी रेशियो का फीसद निर्धारित लक्ष्य से कम होने पर डीसी शिश्ि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 08:32 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 08:32 PM (IST)
कार्यप्रणाली में सुधार लाते हुए लक्ष्य के अनुरूप करें काम : डीसी
कार्यप्रणाली में सुधार लाते हुए लक्ष्य के अनुरूप करें काम : डीसी

संवाद सहयोगी, गुमला : जिले में सीडी रेशियो का फीसद निर्धारित लक्ष्य से कम होने पर डीसी शिशिर कुमार सिन्हा ने बैंक अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। डीसी सोमवार को डीएलसीसी की बैठक कर रहे थे।

समीक्षा के क्रम में पाया गया कि सीडी रेशियो का लक्ष्य 60 फीसद के विरुद्ध केवल 23.35 है। उन्होंने शाखा प्रबंधकों को कार्यप्रणाली में सुधार लाते हुए निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया। कृषि ऋण की समीक्षा के क्रम में इस तिमाही में मात्र 1.84 प्रतिशत उपलब्धि पाई गई। विदित हो कि गुमला में कृषि ऋण हेतु 23450 का लक्ष्य निर्धारित है। जिसमें एक्सिस बैंक शून्य, एचडीएफसी बैंक 0.37 फीसद, आई.डी.बी.आई बैंक 0.06 फीसद, आइओबी बैंक 0.01 फीसद तथा पीएनबी बैंक की 0.39 फीसद उपलब्धि पाई गई। इसपर डीसी ने असंतोष व्यक्त करते हुए कृषि ऋण को गंभीरता से लेने तथा कृषि ऋण हेतु निर्धारित लक्ष्य की शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभुकों को प्राथमिकता देते हुए वैसे लाभुक जिन्हें अबतक केसीसी का लाभ नहीं मिल पाया है, उन्हें केसीसी ऋण से शत-प्रतिशत आच्छादित करने का निर्देश दिया।

बैठक में एसएचजी ऋण की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि गुमला जिले में लगभग 5590 समूहों को ऋण देने का लक्ष्य निर्धारित है। जिसमें से 968 लाभुकों का बैंक खाता खोला गया। जबकि 1572 लाभुकों के खाते खोले जाने हैं। वहीं 454 बैंक खाते जेएसएलपीएस द्वारा बैंकों में जमा करने का कार्य बाकी हैं। इसपर उपायुक्त ने शेष कार्यों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया।

बैठक में अग्रणी बैंक प्रबंधक प्रभात कुमार, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक एबनेजर टोपनो, जिला कृषि पदाधिकारी सत्यनारायण महतो, जिला पशुपालन पदाधिकारी डा. मीनू शरण, जिला मत्स्य पदाधिकारी दीपक कुमार सिंह, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक निशित कुमार, जेएसएलपीएस डीपीएम मनीषा साचा सहित बैंक अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी