वैक्सीनेशन में अनियमितता की शिकायत पर पहुंचे उपायुक्त

संवाद सूत्र घाघरा घाघरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहे कोरोना वैक्सीन अभियान में

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 09:49 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 09:49 PM (IST)
वैक्सीनेशन में अनियमितता की शिकायत पर पहुंचे उपायुक्त
वैक्सीनेशन में अनियमितता की शिकायत पर पहुंचे उपायुक्त

संवाद सूत्र, घाघरा : घाघरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहे कोरोना वैक्सीन अभियान में शुक्रवार को अनियमितता सामने आई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि कतारबद्ध होकर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए वे लोग वैक्सीन के लिए नंबर लगा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों के द्वारा अंदर प्रवेश कर वैक्सीन लेने के लिए सीधे नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। जिसमें अस्पताल प्रबंधन इनका साथ दे रहे हैं। नियम का उल्लंघन कि शिकायत जब ग्रामीणों ने दूरभाष पर गुमला उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा को दी, सूचना मिलते ही उपायुक्त घाघरा सीएससी पहुंचकर वैक्सीन अभियान का मुआयना किया। इस दौरान पूर्व से मौजूद घाघरा बीडीओ विष्णु देव कश्यप और चिकित्सा प्रभारी डॉ. राजेश कुमार को अभियान के संबंध में कई दिशा निर्देश देते हुए डीसी ने कहा कि वैसे गांव जहां कोरोना का प्रकोप ज्यादा है उस गांव का चयन कर सबसे पहले वैक्सीनेशन अभियान उस गांव में कराएं। मौजूद लोगों को आग्रह करते हुए कहा कि गांव में जाकर सभी को कोरोना वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित करें।

---

चार सिलेंडर से नहीं चलेगा काम

डीसी ने बीडीओ को कंट्रोल रूम से हमेशा प्रखंड क्षेत्र में संक्रमितों की संख्या और उनके हालचाल जानने के निर्देश दिए। इधर चिकित्सा प्रभारी से डॉक्टरों की संख्या की जानकारी ली। इस दौरान मौजूद सिलेंडरों की संख्या पूछने पर पता चला की अस्पताल में आक्सीजन सिलेंडर मात्र चार ही उपलब्ध हैं जिस पर डीसी ने कहा चार से काम नहीं चलेगा गुमला जाएं और जाकर और अधिक सिलेंडर लेकर आएं और जैसे ही खत्म होता है, तुरंत उसका रिफिल कराया जाए।

chat bot
आपका साथी