बालू का अवैध उठाव कर भाग रहे ट्रैक्टर की चपेट में आई महिला, मौत

संवाद सूत्र जारी ( गुमला) जारी पुलिस की कमलपुर नदी आने की सूचना पाकर अवैध रूप से बालू का

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 08:30 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 08:30 PM (IST)
बालू का अवैध उठाव कर भाग रहे ट्रैक्टर की चपेट में आई महिला, मौत
बालू का अवैध उठाव कर भाग रहे ट्रैक्टर की चपेट में आई महिला, मौत

संवाद सूत्र, जारी ( गुमला) : जारी पुलिस की कमलपुर नदी आने की सूचना पाकर अवैध रूप से बालू का उठाव कर रहे ट्रैक्टर चालक नदी से भागने के क्रम में एक 65 वर्षीया वृद्ध महिला को ट्रैक्टर से रौंदते हुए भाग गए। महिला के सिर पर ट्रैक्टर का पहिया चढ़ जाने से उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जारी प्रखंड के गोविदपुर पंचायत अंतर्गत कमलपुर गांव के झारखंड- छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर बालू का उठाव धड़ल्ले से हो रहा है। बालू माफियाओं को सूचना मिली कि जारी पुलिस अवैध रूप से उठाव कर रहे बालू के ट्रैक्टर को जब्त करने के लिए आ रही है। जिसकी सूचना पाकर ट्रैक्टर मालिकों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद अपने-अपने ट्रैक्टर को नदी से जल्द से जल्द बाहर निकालने को कहा गया। उसी वक्त छत्तीसगढ़ के जशपुर के सोनू नामक ट्रैक्टर मालिक के ट्रैक्टर ने करमेला खलखो को कुचल दिया। सूचना पाकर पुअनि अजय रजक दल बल के साथ घटनास्थल के पास पहुंचे। पुलिस ने छत्तीसगढ़ के पाकर टोली गांव निवासी मृतक की बेटी को सूचना देकर बुलाया। बेटी ने मृतका की पहचान जारी गांव के करमेला खलखो के रुप में की। मृतका की बेटी सिकुंदा मिज ने बताया कि तीन साल से उसकी मां उसके घर पर ही रहती थी। शनिवार के दिन उसने कहा कि जारी गांव जा कर आती हूं। राशन का उठाव करना है। जिसके बाद वह शनिवार को जारी गांव चली गई। मंगलवार को लौटने के क्रम में कमलपुर नदी के पास ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया। पुअनि अजय रजक ने बताया कि ट्रैक्टर छत्तीसगढ़ के जशपुर के सोनू नामक व्यक्ति का है। उसे धरपकड़ के लिए छापामारी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी