150 वर्ष पुराने मंदिर का हुआ जीर्णोद्धार, निकली कलश यात्रा

संवाद सूत्र चैनपुर ( गुमला) चैनपुर प्रखंड के बेंदोरा पंचायत अंतर्गत टिगटांगर गांव में 150 वष

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 11:12 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 11:12 PM (IST)
150 वर्ष पुराने मंदिर का हुआ जीर्णोद्धार, निकली कलश यात्रा
150 वर्ष पुराने मंदिर का हुआ जीर्णोद्धार, निकली कलश यात्रा

संवाद सूत्र, चैनपुर ( गुमला) : चैनपुर प्रखंड के बेंदोरा पंचायत अंतर्गत टिगटांगर गांव में 150 वर्षीय पुराना जगन्नाथ महाप्रभु के मंदिर का जीर्णोद्धार कर गुरुवार को नारियल फोड़कर उद्घाटन किया गया। जगन्नाथ महाप्रभु का 150 वर्ष पूर्व टिगटांगर गांव के ही जमींदार नान्हू दुखहरण सिंह के द्वारा स्थापित किया गया था जो कि वर्तमान में जीर्ण शीर्ण अवस्था में था। जिसे ग्रामीणों द्वारा चंदा कर इसका जीर्णोद्धार किया गया। जिसके बाद गुरुवार को श्रद्धालु महिलाओं ने 51 कलश में सफी नदी से जल भर कर शोभा यात्रा के माध्यम से जगन्नाथ महाप्रभु के मंदिर में अर्पित किया तथा वहां विधि विधान के साथ जगन्नाथ महाप्रभु की स्थापना का अनुष्ठान किया गया। अनुष्ठान के आचार्य श्री रामा कांत त्रिपाठी ने नदी से भगवान वरुण का आह्वान पूजन के साथ महिलाओं के कलश में जल भरवाया तथा जगन्नाथ महाप्रभु के मंदिर पहुंचने पर वैदिक मंत्रों से शांति अभी सीजन करते हुए सबों के कल्याण के लिए अभिमंत्रित जल का छिड़काव किया। जगन्नाथ महाप्रभु के जीर्णोद्धार मंदिर का अनुष्ठान मंदिर पुजारी रमाकांत त्रिपाठी के द्वारा कराया गया। मंदिर समिति के अध्यक्ष राम विलास नायक ने कहा कि कई वर्षों से मंदिर का जीर्णोद्धार करने का काम ग्रामीण कर रहे थे आज जाकर यह पूरा हुआ पूरे टिनटांगर गांव के ग्रामीण आज खुश है साथ ही उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से मंदिर निर्माण पूर्ण हो गया है उन्होंने बताया कि आज से चलने वाला पूजा कल संध्या तक चलेगा जिसके बाद कल संध्या में रंगारंग आर्केस्ट्रा नागपुरी प्रोग्राम का आयोजन किया गया है। जगन्नाथ महाप्रभु के मंदिर निर्माण में मुख्य रूप से अध्यक्ष जय विलास नायक, उपाध्यक्ष उपेंद्र रोहतिया बैगा, वशिष्ठ कुमार नायक, सचिव श्री केश्वर तुरी, वीरेंद्र रौतिया, कोषाध्यक्ष मदन सिंह, मंदिर पुजारी श्री रमाकांत त्रिपाठी, समिति संचालक दीपक नारायण, वासुदेव बढ़ाई, कुंवर नायक, समिति सदस्य वृंदा पुरी, ज्ञानंद रौतिया, सीताराम, जेठुआ, तुरी, रमेश, मुकुंद,जीतराम अशोक नरेंद्र,राजकुमार, अजमेर सहित कई लोगों ने अहम भूमिका निभाई।

chat bot
आपका साथी