ृ25 तक 95 प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश

संवाद सहयोगीगुमला टीकाकरण अभियान को सशक्त करने को लेकर जिला प्रशासन सख्त होने लगा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 09:48 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 09:48 PM (IST)
ृ25 तक 95 प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश
ृ25 तक 95 प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश

संवाद सहयोगी,गुमला: टीकाकरण अभियान को सशक्त करने को लेकर जिला प्रशासन सख्त होने लगा है।

गुमला जिला में अब तक 57 फीसद प्रथम और 27 फीसद दूसरा डोज है। जो काफी कम है। जबकि विभाग द्वारा 25 दिसंबर तक हर हाल में 95 फीसद टीकाकरण का लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश प्राप्त है। ऐसे में टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए अब जिला प्रशासन द्वारा ठोस कदम उठाया जा रहा है। प्रखंडों में मानिटरिग के लिए अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति किया गया है। प्रतिनियुक्त पदाधिकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, एएनएम एवं सहिया द्वारा कराए जा रहे टीकाकरण अभियान की नियमित रुप से समीक्षा करेंगे। जिन राजस्व ग्रामों में अब तक निर्धारित लक्ष्य से कम टीकाकरण हुआ है उन ग्रामों में विशेष ध्यान देते हुए निर्धारित लक्ष्य के अनुरुप टीकाकरण कराया जाएगा। नोडल पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता ने टीकाकरण अभियान में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर संबंधित अधिाकरियों और कर्मियों के वेतन पर रोक लगाने का भी निर्देश दिया है। साथ ही कार्य में रुचि नहीं लेने वाले अधिकारिी के विरुद्ध सरकार को अवगत कराने की भी बात कही है। अपर समाहर्ता ने न केवल प्रखंडवार ही नहीं बल्कि पंचायतवार अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी है। प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों में जिला और प्रखंड स्तर के अधिकारियों के अलावा जिला के सभी विभाग के अभियंताओं को भी इस कार्य में लगाया गया है। नोडल पदाधिकारी ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को सभी आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका, सेविका सहायिकाओं को टीकाकरण अभियान को सशक्त करने के लिए निर्देशित करने का निर्देश दिया है। जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को भी टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित करने का निर्देश दिया है। जेएसएलपीएस, पारा शिक्षक, सीआरपी, बीआरपी, कृषक मित्र, मत्स्य मित्र, उद्यान मित्रों को भी टीकाकरण अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया है। टीकाकरण अभियान के तहत जिला के गांवों और पंचायतों में हो रहे टीकाकरण का अनुश्रवण प्रतिदिन किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी