सब्जी मार्केंट में बन रहा है सेल्फी ग्रीन जोन, दुकानदारों ने किया विरोध, काम बंद

संवाद सूत्रगुमला गुमला के जशपुर रोड बंगाली क्लब के सामने वर्षों से लगने वाले सब्जी मार्केंट मे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 10:56 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 10:56 PM (IST)
सब्जी मार्केंट में बन रहा है सेल्फी ग्रीन जोन, दुकानदारों ने किया विरोध, काम बंद
सब्जी मार्केंट में बन रहा है सेल्फी ग्रीन जोन, दुकानदारों ने किया विरोध, काम बंद

संवाद सूत्र,गुमला : गुमला के जशपुर रोड बंगाली क्लब के सामने वर्षों से लगने वाले सब्जी मार्केंट में नगर परिषद प्रशासन द्वारा सेल्फी जोन बनाया जा रहा है। निविदा के बाद संवेदक ने बुधवार की मध्य रात्रि से ही काम आरंभ करा दिया। गुरुवार की सुबह दुकान लगाने के लिए सब्जी विक्रिता पहुंचे तो देखा की उनके दुकान लगाने के स्थान पर नींव की खुदाई की गई और काम आरंभ है। सब्जी विक्रेता महिला और फुटपाथ दुकानदारों ने काम का विरोध करना आरंभ कर दिया। फुटपाथ दुकानदारों ने काम कर रहे मजदूरों को काम बंद कराने का दबाव दे रहे थे तो गुमला थाना से आए एसआई यह कहते हुए काम का समर्थन कर रहे थे कि यह सरकारी काम है। काम नहीं रूकेगा अपनी समस्या वरीय अधिकारियों के पास रखे। फुटपाथ दुकानदार, मजदूर और पुलिस के बीच दिन के दो बजे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला। अंत में एसडीओ रवि आनंद और थाना प्रभारी मनोज कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और दुकानदारों को समझाने का प्रयास किया। सब्जी दुकानदार एक बात पर अड़े थे हम गरीब हैं, सब्जी बेचकर बाल बच्चा पढ़ा रहे हैं पेट पाल रहे हैं। दूसरे स्थान पर सब्जी नहीं बिकता है। हम टैक्स देते हैं हमारा बाजार यथावत रहने दें। सेल्फी ग्रीन जोन योजना को रद्द किया जाएगा। महिलाओं के जिद को देखते हुए एसडीओ ने अपने जेई को तत्काल काम बंद करने का आदेश दिया और वैकल्पिक व्यवस्था पर चर्चा के लिए नगर परिषद कार्यालय में बैठ कर बात करने के लिए प्रतिनिधि मंडल को आमंत्रित किया।

chat bot
आपका साथी