कोविड में बरती जानेवाली सावधानी और प्रतिरक्षण पर चर्चा

संवाद सूत्र चैनपुरप्रखंड कार्यालय सभा कक्ष में प्रखंड विकास पदाधिकारी शिशिर कुमार की अध्यक्ष्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 10:26 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 10:26 PM (IST)
कोविड में बरती जानेवाली सावधानी और प्रतिरक्षण पर चर्चा
कोविड में बरती जानेवाली सावधानी और प्रतिरक्षण पर चर्चा

संवाद सूत्र, चैनपुर:प्रखंड कार्यालय सभा कक्ष में प्रखंड विकास पदाधिकारी शिशिर कुमार की अध्यक्षता में चिकित्सा प्रभारी डा. राज मोहन खलखो एवं थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी के साथ बैठक हुई। बैठक में कोविड-19 के सावधानी एवं प्रतिरक्षण के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। प्रभारी डा. राजमोहन खलखो ने बताया कि सभी पंचायत में कोरोना वायरस का टीकाकरण 45 साल से ऊपर महिला एवं पुरुष को दिया जा रहा है ।लेकिन हमारे चैनपुर प्रखंड में संतोषजनक टीकाकरण नहीं हो पा रहा है क्योंकि यहां के आम जनता टीका लेने का रुचि नहीं रख रहे हैं। कुछ क्षेत्रों में कुछ लोग घर-घर जाकर अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं ।टीका लेने से बहुत नुकसान होगा। थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी ने कहा कि मैं फील्ड में जाऊंगा और इस तरह का अफवाह फैलाने वाले लोगों के विरुद्ध अनुशासनात्मक एवं कानूनी कार्रवाई करूंगा। सभी चैनपुर वासियों से अनुरोध किया गया कि सभी 45 साल से ऊपर के महिला एवं पुरुष प्रतिरक्षण केंद्र में जाकर कोरोना वायरस का टीका अवश्य लगवाएं। प्रखंड विकास पदाधिकारी डा. शिशिर कुमार सिंह ने सभी प्रखंड कर्मी एवं पदाधिकारी को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्र में मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले या वाहन चलाने के लिए कहें। बैठक में विकास योजनाओं की भी समीक्षा की गई जिसमें कृषि ऋण माफी योजना अंतर्गत बचे हुए किसानों का ई के वाई सी कराना। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना हो ठीक करना। मनरेगा अंतर्गत कूप निर्माण को जल्द पूर्ण कराना। प्रधानमंत्री आवास योजना को पूर्ण कराना। 14 एवं15 वित्त आयोग से संबंधित अभिलेखों को दुरुस्त कराना। राजस्व संग्रह एवं अवैध खनन में ध्यान देना। बैठक में राम कृष्ण ओहदार, संजय सुरीन, झरिया उरांव ,अजय लाकड़ा सहित सभी जनसेवक, पंचायत सेवक, राजस्व उपनिरीक्षक, रोजगार सेवक, समन्वयक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी