सिरासीता धाम के विकास की देखरेख के लिए लिए बनेगी कमेटी

संवाद सूत्र चैनपुर (गुमला) पूर्व शिक्षा मंत्री सह मांडर विधायक बंधु तिर्की ने मंगलवार को चैनप

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 10:24 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 10:24 PM (IST)
सिरासीता धाम के विकास की देखरेख के लिए लिए बनेगी कमेटी
सिरासीता धाम के विकास की देखरेख के लिए लिए बनेगी कमेटी

संवाद सूत्र, चैनपुर (गुमला) : पूर्व शिक्षा मंत्री सह मांडर विधायक बंधु तिर्की ने मंगलवार को चैनपुर-डुमरी के सीमा से सटे सरना धर्म समाज के तीर्थ स्थली सिरा सीता धाम में पर्यटन विभाग द्वारा किए जा रहे कई योजनाओं का निरीक्षण किया। बंधु तिर्की ने कहा कि सिरा सीता धाम के विकास के लिए पर्यटन विभाग से विशेष राशि की मांग की गई थी और इस कार्य मे राज्य के मुख्यमंत्री की भी नजर है। कार्य गुणवत्तापूर्ण हो इसके लिए एक कमेटी का भी गठन किया जाएगा। कमेटी की देखरेख में ही सारा निर्माण कार्य कराया जाएगा। सिरा सीता धाम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना है ताकि दूरदराज से आने वाले श्रद्धालु आराम से पूजा पाठ कर सकें। इतना ही नहीं उनके रहने और नहाने तक की व्यवस्था की जा रही है। नया बांध के पास बन रहे पीसीसी पथ के घटिया निर्माण कार्य को देख विधायक बंधु तिर्की भड़क उठे और विभाग के जेई को जम कर फटकार भी लगाई। मौके पर एक संवेदक को फटकार लगाते हुए गलत काम करने पर जेल भेजने की चेतावनी भी दे डाली। कार्य को गुणवत्तापूर्ण करने की बात कही। कार्य कर रहे मजदूरों से भी बात कर उनको मिलने वाली मजदूरी के बारे में जानकारी ली। विधायक के साथ केंद्रीय सरना समिति सहित स्थानीय कांग्रेस के कई नेता मौजूद थे। इससे पूर्व मांडर विधायक बंधु तिर्की ने सिरा सीता धाम में माथा टेक क्षेत्र के सुख समृद्धि की मन्नत भी मांगी। स्थलीय निरीक्षण के उपरांत विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अमरेंद्र कुमार एसडीओ व जेई को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कार्य में किसी भी तरह की धांधली नहीं करने और गुणवत्ता युक्त कार्य करने की बात कही। मांडर विधायक बंधु तिर्की ने स्थली निरीक्षण के दौरान स्थानीय ग्रामीणों से भी मुलाकात कर कार्य करने मे सहयोग करने की भी अपील की। बंधु तिर्की कई जगहों पर रुक रुक कर लोगों से बातचीत भी कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने रफेल नामक एक व्यक्ति जो अपने खेत को बना रहा था उसे 500 व चावल दाल भी दिया। विधायक बंधु तिर्की के साथ केंद्रीय सरना समिति के नारायण उरांव ,राजी पड़हा के रवि तिग्गा जिप सदस्य अमर उरांव, छात्र संघ प्रभात तिर्की, रोहित उरांव, दीप नारायण, उरांव कृष्णा दोहरा शिव नारायण साहू, राजेश कुमार, विष्णु उरांव, कार्यपालक अभियंता अमरेंद्र कुमार, जेई दिनेश कुमार मुंडा, एसडीओ सहित दर्जनों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता व सरना समाज के लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी