बच्चों ने तोतली जुबां से थानेदार से मांगा न्याय

संवाद सूत्र चैनपुर (गुमला) चैनपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार सोशल पुलिसिग के तहत कई का

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 09:38 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 09:38 PM (IST)
बच्चों ने तोतली जुबां से थानेदार से मांगा न्याय
बच्चों ने तोतली जुबां से थानेदार से मांगा न्याय

संवाद सूत्र, चैनपुर (गुमला) : चैनपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार सोशल पुलिसिग के तहत कई कार्यक्रम आयोजित कर पुलिस-पब्लिक के बीच की दूरी को कम करने का प्रयास किया जा रहा है। इतना ही नहीं घर में जब कोई झगड़ा होता है तो बड़े बुजुर्ग कहते हैं पुलिस के पास चलो वही मदद करेगा। इन सब बातों का असर चैनपुर के दो बच्चियों पर गहरा पड़ गया। वे बचे खेल खेल में हुए दूसरे बच्चों के साथ झगड़े को गंभीरता से लेते हुए पहुंच गए चैनपुर थाना। बिना किसी झिझक के थाना में जाकर खड़े हो गए। जब बच्चों से पूछा गया तो वे लोग यहां क्यों आए हैं तो बच्चों ने अपनी तोतली जुबां पर गुस्से से कहा कि सर, मेरे दोस्तों ने मुझे मारेा है आप उन्हें जेल भेज दो। इतना सुनते ही थाना में मौजूद थानेदार व पुलिसकर्मी हंसने लगे। मासूम ने जब देखा कि पुलिसवाले हंस रहे हैं तो उन्होंने कहा कि आप लोग क्यों हंस रहे है, उनलोगों को न्याय चाहिए। क्या आप उन बच्चों को जेल नहीं भेजेंगे। थानेदार ने बच्चों की तोतली जुबां से इस तरह की बाते सुनी तो दंग रहा गया और इस बार कोई भी पुलिसवाला नहीं हंसा। फिर थानेदार ने बच्चों से किससे झगडा होने की पूछी तो बच्चों ने पूरी कहानी थानेदार को बताई। पूरी बात सुनकर थानेदार अमित कुमार चौधरी को खुशी हुई की सोशल पुलिसिग का असर अब बच्चों पर भी दिखने लगा है। इसके बाद उन दोनों बच्चों को लेकर थाना प्रभारी घटनास्थल पहुंचे। लेकिन वहां कोई नहीं था। तब बच्चों को पुचकार कर उनके घर छोड़कर आए।

chat bot
आपका साथी