ओवर टेक करने के दौरान बाइक व बोरिग ट्रक में टक्कर, तीन की मौत

संवाद सूत्र भरनो(गुमला) एनएच 23 रांची गुमला मुख्य मार्ग में दुम्बो आदिवासी दुर्गा पूजा स्थल पर रविवा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 09:28 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 09:33 PM (IST)
ओवर टेक करने के दौरान बाइक व बोरिग ट्रक में टक्कर, तीन की मौत
ओवर टेक करने के दौरान बाइक व बोरिग ट्रक में टक्कर, तीन की मौत

संवाद सूत्र भरनो(गुमला): एनएच 23 रांची गुमला मुख्य मार्ग में दुम्बो आदिवासी दुर्गा पूजा स्थल पर रविवार को हुई सड़क दुर्घटना में दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में सिसई ओलमांडा निवासी विश्वनाथ उरांव का 28 वर्षीय पुत्र बुधराम उरांव और पतिया सिकरिया टोली निवासी सोमरा उरांव का 22 वर्षीय पुत्र मंगरा उरांव व सोमरा का ही 22 वर्षीय पुत्र उल्लास खड़िया की मौत सड़क हादसे में हो गई। हीरो होंडा बाइक में सवार होकर दोनों भाई मंगरा उरांव व उल्लास खड़िया व एक दोस्त सिसई के तरफ से भरनो की ओर जा रहे थे इस क्रम में दुंबो आदिवासी दुर्गा पूजा स्थल के समीप ये बाइक सवार एक यात्री बस को ओवर टेक करने के क्रम में सामने से आ रही एक बोरिग ट्रक के चपेट में आ गए और तीनों बाइक सवार ट्रक के नीचे घुस गए फलस्वरूप ट्रक का अगला चक्का बाइक पर चढ़ जाने के कारण दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि बुधराम उरांव गंभीर रूप से घायल गया। घटना की सूचना भरनो थाना को दिया गया,सूचना मिलते ही थाना प्रभारी आदित्य कुमार चौधरी दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घायल बुधराम को भरनो हास्पिटल पहुंचाया।, जहां इलाज के क्रम में उसकी भी मौत हो गई। इधर एनएच सड़क से दोनों मृतकों का शव को हटवाकर थाना प्रभारी द्वारा सड़क क्लियर करवाया। भरनो पुलिस सड़क दुर्घटना में मरे तीनों शव को कब्जे में लेकर थाना ले गई। तीनो शवों को सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेजा जाएगा। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक और बाईक अपने कब्जे में कर लिया है।

chat bot
आपका साथी