मां-बाप की हत्या से हुए अनाथ बच्चों को बीडीओ ने की मदद

संवाद सूत्र रायडीह (गुमला) सिकोई पंचायत के डेरांगडीह गांव में कुछ दिन पहले मरियानुस

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 10:46 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:15 AM (IST)
मां-बाप की हत्या से हुए अनाथ बच्चों को बीडीओ ने की मदद
मां-बाप की हत्या से हुए अनाथ बच्चों को बीडीओ ने की मदद

संवाद सूत्र, रायडीह (गुमला) : सिकोई पंचायत के डेरांगडीह गांव में कुछ दिन पहले मरियानुस कुजूर और उसकी पत्नी नीलम कुजूर की हत्या होने के बाद अनाथ हुए बच्चे विकास कुजूर, दीपक कुजूर और नेहा कुजूर को बीडीओ मिथलेश कुमार सिंह ने उनके घर जाकर मदद की। बीडीओ ने बच्चों को दो हजार रुपये नगद, खाने पीने का सामान, बिछावन के लिए दो तोशक, कॉपी कलम आदि उपलब्ध कराया। बीडीओ ने कहा कि मां-बाप की हत्या के कारण बच्चे अनाथ हो गए हैं। इनकी देखभाल चाची सरिता कुजूर कर रही है। इन बच्चों को खाद्यान्न सहित जरूरत का सामान दिया गया है। बीडीओ ने कहा कि आगे भी इनकी मदद की जाएगी। बताते चलें कि इस घटना में माता-पिता के साथ दो अन्य लोगों की भी हत्या हुई थी।

chat bot
आपका साथी