आयुर्वेदिक दवाओं का हो व्यापक प्रचार प्रसार : डॉ.परमहंस

जागरण संवाददातागुमला गुमला सदर अस्पताल के आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.परमहंस प्रसाद ने क जागरण संवाददातागुमला गुमला सदर अस्पताल के आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.परमहंस प्रसाद ने क जागरण संवाददातागुमला गुमला सदर अस्पताल के आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.परमहंस प्रसाद ने क।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 07:47 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 07:47 PM (IST)
आयुर्वेदिक दवाओं का हो व्यापक प्रचार प्रसार : डॉ.परमहंस
आयुर्वेदिक दवाओं का हो व्यापक प्रचार प्रसार : डॉ.परमहंस

जागरण संवाददाता,गुमला : गुमला सदर अस्पताल के आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.परमहंस प्रसाद ने कहा है कि मौजूदा परिस्थितियों में आयुर्वेदिक दवाओं का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाना जरूरी है। सोमवार को पालकोट रोड में झारखंड फेडरेशन चैंबर ऑफ कॉमर्स एवं इंडस्ट्रीज के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष महेश कुमार लाल के आवासीय परिसर में मेसर्स आयुष इंडिया शॉपी का उद्घाटन करते हुए डॉ.परमहंस ने उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद में कई ऐसी दवाएं हैं जो शरीर के प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है। बीमारी से लड़ने में सहायक होती है। इस अवसर पर महेश लाल के अलावे तपेश्वर कुमार लाल, गुमला चैंबर के अध्यक्ष हिमांशु केसरी, मुकेश गुप्ता, राजेश गुप्ता, आदित्य लाल, आयुष लाल, जाहन्वी लाल, भक्तु साहु, निर्मला केरकेट्टा, नंदलाल साहु, सुभाष भगत, सिसिलिया लकड़ा, बेला कुजूर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी