सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 18 प्लस का वैक्सीनेशन

जागरण संवाददाता गुमला कोरोना के रोकथाम के मद्देनजर उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा की अध्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 10:31 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 10:31 PM (IST)
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 18 प्लस का वैक्सीनेशन
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 18 प्लस का वैक्सीनेशन

जागरण संवाददाता, गुमला : कोरोना के रोकथाम के मद्देनजर उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त ने 14 मई से 18 वर्ष से 44 वर्ष के सभी लाभार्थियों का कोविड टीकाकरण जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चलाए जाने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लाभार्थियों का कोविड टीकाकरण पूर्व की भांति जिले के सभी पंचायतों में संचालित किया जाएगा। उन्होंने 18 वर्ष से 44 वर्ष के सभी लाभार्थियों से अपना टीकाकरण सुनिश्चित कराने के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण करने की अपील की। बैठक में उपायुक्त ने कोरोना काल में निरंतर अपनी सेवाएं देने वाले सभी फ्रंटलाइन कर्मियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया। उपायुक्त ने स्वास्थ्य उपकेंद्र स्तर पर जुड़ी एएनएम नर्स एवं सहिया तथा उनसे संबंधित सभी गांव की सूची के आधार पर वहां मेडिकल किट तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिया। इस संबंध में उन्होंने पंजी संधारण कर जिन व्यक्तियों को मेडिकल किट उपलब्ध कराया जाता है उनका आधार कार्ड संख्या तथा मोबाईल नंबर दर्ज करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने जिले के 300 वैसे गांव जहां लगातार कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं, वहां अधिक से अधिक कोविड जांच कराने तथा पाए जाने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों का कांटैक्ट ट्रेसिग भी सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

----

सदर अस्पताल में 270 आक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता

पूर्व में गुमला जिले में 120 ऑक्सीजन सिलेंडर मौजूद थे, जिसकी संख्या बढ़ाकर वर्तमान में 270 ऑक्सीजन सिलेंडर सदर अस्पताल में अवस्थित जिला कोविड अस्पताल में अधिष्ठापित कर दिया गया है। इसके साथ ही जिला कोविड अस्पताल के 45 बेडों को ऑक्सीजन सिलेंडर के माध्यम से निर्बाध ऑक्सीजन सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही जिले में पूर्व में 31 ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर उपलब्ध थे, वर्तमान में और आठ कंसेन्ट्रेटर प्राप्त किए गए हैं। वर्तमान में ऑक्सीजन युक्त बेडों पर 25 कोरोना संक्रमित मरीज इलाजरत हैं।

chat bot
आपका साथी