कोरोना को लेकर प्रशासन हुआ सख्त, उठाए कई कदम

जागरण संवाददाता गुमला कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही प्रशासन ने सख्त कदम उठाना आरंभ क जागरण संवाददाता गुमला कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही प्रशासन ने सख्त कदम उठाना आरंभ क जागरण संवाददाता गुमला कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही प्रशासन ने सख्त कदम उठाना आरंभ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 08:49 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 06:17 AM (IST)
कोरोना को लेकर प्रशासन हुआ सख्त, उठाए कई कदम
कोरोना को लेकर प्रशासन हुआ सख्त, उठाए कई कदम

जागरण संवाददाता, गुमला : कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही प्रशासन ने सख्त कदम उठाना आरंभ कर दिया है। उठाए गए कदमों में जहां अंतरराज्यीय सीमा पर चौकसी बढ़ायी गयी है वहीं शहरी इलाकों में लोगों को सावधान करने का काम कर दिया गया है। गुमला जिला में प्रवेश करने वाले सभी निजी वाहनों, उसके यात्रियों का नाम पता मोबाइल नंबर अंकित करने का निर्देश तैनात दंडाधिकारी को दिया गया है। झारखंड से बाहर आने वाले मान्यता प्राप्त पास की भी जांच करने का निर्णय लिया गया है। बड़े ऑटो में चार और छोटे ऑटो में दो सवारी बैठाने का निर्देश दिया गया है। जिला प्रशासन का मानना है कि कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रहा है। इसी के मद्देनजर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी शशिरंजन ने एतद संबंधी आदेश जारी किए हैं। सभी बीडीओ सह इंसीडेंट कमांडर एवं अंचलाधिकारी को इस तरह के आंकड़े जुटाने को कहा गया है ताकि वाहनों पर सवार लोगों के संक्रमित मिलने पर आवश्यक कदम उठाया जा सके। जीवन रक्षा का उपाय किया जा सके। दूसरे जिले से ऑटो टेंपू को आने की अनुमति नहीं दी गई है। शहरी इलाके में पुलिस लगातार माइक से यह प्रचार कर रही है कि किसी भी दुकान में चार से अधिक लोगों के पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसपी एचपी जर्नादनन खुद मोटरसाइकिल होकर शहर में भ्रमण कर रहे हैं और दुकानदारों को आवश्यक हिदायत दे रहे हैं। अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में भी इसी तरह का प्रचार किया गया। लोगों को मास्क लगाने का आदेश दिया गया है। जगह-जगह पर मास्क लगाए लोगों की जांच भी की गई है। जो लोग मास्क लगाए बगैर घूम रहे हैं उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है। कहा गया कि अगली बार बिना मास्क लगाए घुमने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी