लीड :- कड़ी धूप में खड़े होकर 1743 युवाओं ने लिया कोरोना वैक्सीन

फोटो 1314 -- शनिवार को कुल 1882 लोगों ने लिया कोरोना वैक्सीन जागरण संवाददाता गुमला

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 10:16 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 10:16 PM (IST)
लीड :- कड़ी धूप में खड़े होकर 1743 युवाओं ने लिया कोरोना वैक्सीन
लीड :- कड़ी धूप में खड़े होकर 1743 युवाओं ने लिया कोरोना वैक्सीन

फोटो : 13,14

-- शनिवार को कुल 1882 लोगों ने लिया कोरोना वैक्सीन

जागरण संवाददाता, गुमला : गुमला जिले में शनिवार को 1882 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लिया। 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए 14 मई से शुरू हुआ टीकाकरण अभियान के दूसरे दिन यानि शनिवार को भी वैक्सीनेशन अभियान में रिकॉर्ड दर्ज किया गया। इस दिन कुल 1743 युवाओं ने वैक्सीन लिया।

60 वर्ष से अधिक उम्र के 67 व 45 वर्ष से अधिक उम्र के 72 लोगों ने भी शनिवार को वैक्सीन लिया। सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन एनसीडी क्लीनिक में हुआ। यहां 343 युवाओं ने वैक्सीन लिया, जबकि दूसरे नंबर पर गुमला सदर में 337 युवाओं ने वैक्सीन लिया। जिले में सबसे कम वैक्सीनेशन कामडारा प्रखंड में हुआ। यहां 26 युवाओं ने वैक्सीन लिय, जबकि विशुनपुर प्रखंड में मात्र 32 युवाओं ने वैक्सीन लिया। इन दोनों ही प्रखंडों में जागरूकता की कमी है। इस वजह से यहां के ग्रामीण सर्दी-खांसी व बुखार से पीड़ित हैं, लेकिन लोग न ही स्वास्थ्य केंद्र जाना चाहते हैं और न ही वैक्सीन लेना चाहते है।

----------------------

वैक्सीनेशन को ले युवाओं में उत्साह

गुमला जिले में वैक्सीनेशन को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। दो-दो घंटे तक कतार में खड़़े रह कर युवा वैक्सीन ले रहे हैं। तेज धूप में भी युवा कभी पेड़ की छांव में तो कभी धूप में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। गुमला एनसीडी क्लीनिक में वैक्सीनेशन के लिए युवाओं की भीड़ इतनी बढ़ गई थी कि फोर्स बुलाने की नौबत आ गई। फोर्स आने के बाद युवाओं को कतार में खड़ा किया गया और उसके बाद मुख्य गेट को बंद कर दिया, जिसकी बारी आ रही थी उसे ही अंदर जाने की इजाजत थी।

------------------

कोरोना संक्रमण के भय से मैंने घर से निकलना बंद कर दिया था। वैक्सीन लेने से मेरे अंदर आत्मविश्वास बढ़ा है। मैंने अपने दोस्तों को भी वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित किया है। पल्लवी कुमारी

---------------------

वैक्सीन लेने से कोरोना संक्रमण का खतरा कम हो जाता है, इसलिए मेरी बारी आते ही मैंने वैक्सीन ले लिया। अब खुद को सुरक्षित महसूस कर रही हूं। स्वेता षाडंगी

---------------------

जब तक मुझे वैक्सीन नहीं लगा था तब तक खुद को असुरक्षित महसूस कर रही थी। अब वैक्सीन लेने के बाद मैंने अपने आसपास के लोगों को भी वैक्सीन के प्रति जागरुक किया है। नम्रता

-----------------------

यहां इतना हुआ वैक्सीनेशन

बसिया : 180

भरनो : 93

बिशुनपुर : 32

चैनपुर : 70

डुमरी : 62

घाघरा : 190

गुमला सदर : 337

कामडारा : 26

पालकोट : 122

रायडीह : 88

सिसई : 200

एनसीडी क्लीनिक : 343

कुल : 1743

chat bot
आपका साथी