पावर प्लांट गेट पर मजदूरों का प्रदर्शन

गोड्डा अदाणी पावर प्लांट में काम रही आउटसोर्सिंग पीसीपी कंपनी के मजदू

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 08:48 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 08:48 PM (IST)
पावर प्लांट गेट पर मजदूरों का प्रदर्शन
पावर प्लांट गेट पर मजदूरों का प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, गोड्डा : अदाणी पावर प्लांट में काम रही आउटसोर्सिंग पीसीपी कंपनी के मजदूरों ने बीते 22 दिनों से मजदूरी नहीं मिलने पर मंगलवार को प्लांट गेट के पास प्रदर्शन किया। बाद में कंपनी के अधिकारियों के समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हो गया। मजदूरों का कहना था कि बीते 22 दिनों से मजदूरी भुगतान के लिए कंपनी के ठेकेदारों की ओर से सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा था। यहां इससे पहले भी इडेक कंपनी के मजदूरों ने श्रम विभाग के पास प्रदर्शन किया था। बताया जाता है कि इडेक कंपनी का एक पेटी ठेकेदार एक करोड़ से अधिक की राशि लेकर फरार हो गया था। मोतिया ओपी में मामला भी दर्ज किया गया था।

अदाणी कंपनी हरेक ठेका कंपनी के काम के एवज में 12.5 फीसद राशि काट कर रख लेती है। यही राशि सभी शर्तों को पूरा करने के बाद भुगतान की जाती है। मजदूरों ने पीसीपी कंपनी के 12.5 प्रतिशत की सुरक्षा राशि से मजदूरी भुगतान की मांग अदाणी कंपनी से की है। इधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अदाणी कंपनी के पदाधिकारियों ने मजदूरों से वार्ता कर मामले को सलटा लिया है। पीसीपी कंपनी के ठेकेदार भी मजदूरी भुगतान पर सहमत हो गए हैं।

chat bot
आपका साथी