अवैध शराब की तस्करी में शामिल बड़ी मछली की तलाश

जागरण संवाददाता गोड्डा उत्पाद विभाग को इन दिनों शराब की तस्करी में शामिल बड़ी मछली

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 05:54 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 05:54 PM (IST)
अवैध शराब की तस्करी में शामिल बड़ी मछली की तलाश
अवैध शराब की तस्करी में शामिल बड़ी मछली की तलाश

जागरण संवाददाता, गोड्डा : उत्पाद विभाग को इन दिनों शराब की तस्करी में शामिल बड़ी मछली की तलाश है। गोड्डा जिले की सीमा से सटे शराब बंदी वाले राज्य बिहार में शराब की बढ़ती मांग ने गोड्डा के शराब तस्करों की बांछें खिला दी है। यहां से प्रतिदिन शराब की बड़ी बड़ी खेप विभिन्न वाहनों से अवैध तरीके से चोरी छिपे बिहार की सीमा में भेजी जा रही है। बीते शनिवार को उत्पादन विभाग ने पथरगामा में एक वैन में 70 पेटी रायल ब्लो ब्रांड की शराब जब्त की जो आंध्रप्रदेश के लिए बनाई गई थी। विभाग ने उसे पथरगामा के निकट जब्त किया। विभाग को यहां अवैध शराब की तस्करी में शामिल बड़ी मछली की तलाश है। जब्त शराब को लेकर अभी प्रारंभिक जांच में तीन-चार शराब माफियाओं के नाम सामने आए हैं। विभाग साक्ष्यों के आधार पर माफियाओं को दबोचना चाहता है। आबकारी विभाग ने जब्त की 70 पेटी अंग्रेजी शराब : उत्पाद विभाग की छापेमारी में बीते शनिवार को पथरगामा के बास्कीनाथ पेट्रोल पंप पर डीजल भरवा रहे टाटा 407 डब्ल्यूबी 65 ए 3454 पर 70 पेटी रॉयल ब्लो शराब जब्त की गई। जब्ती के दौरान वाहन के चालक ज्योतिष मंडल और खलासी सुरेश महतो को भी गिरफ्तार किया गया है। चालक ने उत्पाद विभाग को बताया कि जब्त मिनी ट्रक में वॉल पुट्टी और डिस्टेंपर लेकर उन्हें कहलगांव पहुंचाने के लिए कहा गया था। जब्त शराब की कीमत एक लाख रुपये है। अवैध कारोबार के इस खेल में लोकल धंधेबाज की भूमिका के पुख्ता सबूत मिले हैं। विभाग साक्ष्यों के आधार पर शराब माफियाओं की गर्दन दबोचना चाहता है ताकि कार्रवाई को अंजाम तक पहुंचाया जा सके। ताबड़तोड़ छापेमारी से माफियाओं की उड़ी नींद : उत्पाद विभाग के साथ साथ पुलिस की ओर से ताबड़तोड़ छापेमारी से शराब माफियाओं की नींद उड़ गई है। बीते शनिवार को ही पथरगामा थाना क्षेत्र के कसियातरी मौजा में सुंदर नदी के पास एक झोपड़ी में छापेमारी कर पुलिस ने तीन क्विटल जावा महुआ और भारी मात्रा में देसी शराब को नष्ट कर दिया। बताया जाता है कि नदी के किनारे महुआ शराब की भठ्ठी लगाकर शराब चुलाई का धंधा किया जा रहा था। यहां से उत्पादित शराब को भी बिहार में खपाया जाता है वहीं लोकल स्तर पर भी इसका बड़ा कारोबार है। इसमें दर्जनों शराब माफियाओं की भागीदारी है। -----------------------------------------------

कोरोना काल में उत्पाद विभाग के कई कर्मी संक्रमित हो गए थे। इसके कारण छापेमारी अभियान तेज नहीं किया गया था। अब कर्मियों के स्वस्थ होने पर फिर से छापेमारी शुरू कर दी गई है। बिहार में शराब की अधिक मांग होने के कारण गोड्डा जिले के शराब माफियाओं की ओर से चोरी छिपे शराब की खेप बिहार पहुंचाई जाती है। गोड्डा जिले के कई शराब माफियाओं पर विभाग की पैनी निगाह है। अवैध शराब की तस्करी में शामिल बड़ी मछली की तलाश है। कुछ जरूरी साक्ष्य जुटाए गए हैं। शीघ्र ही बड़ी कार्रवाई होगी । - अवधेश कुमार सिंह, उत्पाद अधीक्षक, गोड्डा ।

chat bot
आपका साथी