अनाज वितरण के साथ टीकाकरण को करेंगे प्रेरित

- टीकाकरण को लेकर जविप्र दुकानदारों के साथ बैठक - लोगों को वैक्सीनेशन में परेशानी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 08:08 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 08:08 PM (IST)
अनाज वितरण के साथ टीकाकरण को करेंगे प्रेरित
अनाज वितरण के साथ टीकाकरण को करेंगे प्रेरित

- टीकाकरण को लेकर जविप्र दुकानदारों के साथ बैठक

- लोगों को वैक्सीनेशन में परेशानी को दूर करने पर मंथन

संवाद सहयोगी, पोड़ैयाहाट: प्रखंड सभागार में शनिवार को बीडीओ महेश्वरी यादव की अध्यक्षता में जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से कोरोना टीकाकरण पर विचार विमर्श किया गया। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी महेश्वरी यादव ने सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों से कहा कि उनका संबंध आम लोगों से ज्यादा जुड़ा हुआ है और उनके प्रचार प्रसार का प्रभाव आम लोगों पर सकारात्मक पड़ सकता है। ऐसे में चाहिए कि प्रत्येक जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को आम लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करने, उन्हें प्रेरित करने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि पहले गोड्डा जिला में पोड़ैयाहाट प्रखंड का टीकाकरण में गोड्डा के बाद दूसरे स्थान पर था लेकिन इधर कुछ दिनों से टीकाकरण की गति काफी धीमी है जो चिता का विषय है। इसलिए सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदार ग्रामीणों को जागरूक करने में अपना अहम भूमिका निभाए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग कोरोना का टीका ले सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि जन वितरण प्रणाली के लाभुकों को वैक्सीन लेने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसका विशेष रूप से सभी डीलर ख्याल रखें। मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शीतल प्रसाद काशी जिला संघ के अध्यक्ष विजय कुमार यादव सुनील कुमार मंडल रवि मुर्मू आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी