जलमीनार खराब रहने से पेयजल की किल्लत

संवाद सूत्रमहागामा महागामा नगर पंचायत क्षेत्र के मोहनपुर पुरानी चौक के समीप स्थित सौरऊजा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 06:40 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 06:40 PM (IST)
जलमीनार खराब रहने से पेयजल की किल्लत
जलमीनार खराब रहने से पेयजल की किल्लत

संवाद सूत्र,महागामा : महागामा नगर पंचायत क्षेत्र के मोहनपुर पुरानी चौक के समीप स्थित सौरऊर्जा जल मीनार कई माह से खराब पड़ा हुआ है। इससे से इन दिनों मोहनपुर क्षेत्र के लोगों को पेयजल संकट से गुजरना पड़ रहा है। पेयजल के लिए स्थानीय लोगों को इधर- उधर भटकना पड़ रहा है। बावजूद विभाग या जन प्रतिनिधियों की ओर से कोई सकारात्मक पहल नहीं की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि कोरोना वैश्विक महामारी के चैन को तोड़ने के लिए दिशा निर्देश लागू है लेकिन लोगों मुख्य समस्याओं की ओर किसी का ध्यान नहीं जाता है। इसको लेकर स्थानीय मो. सलीम अंसारी, मो. क्यूम अंसारी मो. शेखावत अंसारी, मो. खलील अंसारी,मो. अख्तर अंसारी ने बताया कि यह क्षेत्र खदहारामाल पंचायत क्षेत्र में आता है जो कि मुखिया इंदु देवी ने 14वें वित्त आयोग से सौर ऊर्जा जलमीनार को बनवाया था। अब यह क्षेत्र नगरपंचायत के अधीन हैं। साथ ही लोगों ने कहा कि न ही कोई जनप्रतिनिधि न ही कोई पदाधिकारी की तरफ से जलमीनार को ठीक कराने के लिए कोई अबतक पहल किया गया है। स्थानीय लोगों ने यह भी कहा कि हमसभी जानते है अब यह क्षेत्र मुखिया के अधीन नहीं है फिर भी जलमीनार को ठीक कराने के लिए पहल करना चाहिए था । जनसमस्या को देखते हुए भी कोई प्रयास नहीं किया गया। इस भीषण गर्मी में पानी को लेकर काफी समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है । बावजूद भी हमारी समस्या को कोई सुनने वाला नहीं है। इस जलमीनार से करीब 150 घरवाले पानी ले जाते थे साथ ही साथ मुख्य सड़क के किनारे जलमीनार होने से राहगीरों को भी पानी की समुचित व्यवस्था मिल जाती थी लेकिन अब परेशानियों के साथ जीना ही हमारी जिदगी रह गई हैं।

वहीं आक्रोशित लोगों ने स्थानीय विधायक दीपिका पांडे सिंह व एसडीओ सह नगर पंचायत पदाधिकारी जितेंद्र कुमार देव से शीघ्र मरम्मत कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी