स्वास्थ्य व सफाई पर विशेष ध्यान दें बंदी : जिला जज

संवाद सहयोगी गोड्डा झालसा के निर्देश के आलोक में प्रधान जिला जज सह जिला विधिक सेवा प्राि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 06:10 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 06:10 PM (IST)
स्वास्थ्य व सफाई पर विशेष ध्यान दें बंदी : जिला जज
स्वास्थ्य व सफाई पर विशेष ध्यान दें बंदी : जिला जज

संवाद सहयोगी, गोड्डा : झालसा के निर्देश के आलोक में प्रधान जिला जज सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सत्यप्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में रविवार को वर्चुअल जेल अदालत लगी। इस दौरान सुनवाई कर रहे जिला जज प्रथम शिवपाल सिंह एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह सीजेएम संजय कुमार सिंह ने वीडियो कान्फेंसिग के माध्यम से बंदियों की समस्याएं सुनकर मार्गदर्शन किया। कहा कि कोविड -19 के प्रकोप को देखते हुए सावधानी बरतें। संक्रमण काल में सफाई पर ध्यान दें। फुर्सत के क्षणों में पुस्तकालय की उपयोगी पुस्तकों का अध्ययन करें और देश-दुनिया की खबरों से अपडेट रहें। समस्या हो तो जिला विधिक सेवा प्राधिकार को उचित माध्यम से सूचित करें। उन्होंने प्ली बारगेनिग, अधिकार-कर्तव्य सहित आम नागरिकों व पुलिस के अधिकारों की जानकारी दी। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव संजय कुमार सिंह ने कहा कि मंडल कारा में बंदियों को भी कोविड का टीका दिलाने के लिए जेलर यथाशीघ्र पहल करें। जेलर ने कहा कि दो सौ बंदियों का आधार कार्ड मिला है। टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू होगी।

जिस बंदियों को विधिक सहायता की आवश्यकता है वे जेल प्रबंधन से संपर्क स्थापित कर संबंधित कोर्ट में आवेदन भेजें उस पर विचार किया जायेगा। अगर कोई छोटे मामले में बंद हैं और वादों का निष्पादन कराना चाहते हैं तो प्ली बारगेनिग के तहत आवेदन दें। उन्होंने जेल में अंदर- बाहर करने वालों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता जताई। कार्यक्रम का संचालन पीएलवी नवीन कुमार कर रहे थे। वर्चुअल जेल अदालत में जेलर, कर्मी व बंदी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी