आवास के लिए डीसी से मिले ग्रामीण

पथरगामा प्रखंड की सोनारचक पंचायत के सिमरिया और कारीकादर के ग्रामीणों न

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 08:42 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 08:42 PM (IST)
आवास के लिए डीसी से मिले ग्रामीण
आवास के लिए डीसी से मिले ग्रामीण

संवाद सहयोगी, पथरगामा : प्रखंड की सोनारचक पंचायत के सिमरिया और कारीकादर के ग्रामीणों ने उपायुक्त को आवेदन देकर प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिलाने की मांग की है। उपायुक्त को दिए आवेदन में कल्पना देवी, बलराम गोप, इनोद राय, बिदी देवी, उपासना देवी, भगवान महतो, लम्बोदर महतो, बुधनी देवी, फेकनी कुमारी, केवली देवी, संजय गोप, धर्मेंद्र गोप, सीमा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, प्रह्लाद मांझी, प्रेमलता देवी, बसंती देवी, कुश्मी देवी, संतोष गोप, जमुना गोप, फूल कुमारी सहित 60 से अधिक ग्रामीणों ने हस्ताक्षर व निशान हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सिमरिया व कारीकादर टोला में एक भी प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत नहीं हुआ है। ग्रामीण फूस के घर में रहने को विवश हैं. वर्षा होने पर फूस के घरों से पानी रिसने लगता है, जिसके कारण परिवार के सदस्य व बच्चे रात जागकर काटते हैं. ग्रामीणों ने अविलंब सिमरिया व कारी कादर टोला में प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति दिलाने की की मांग उपायुक्त से की है।

chat bot
आपका साथी