सड़क निर्माण में गड़बड़ी पर उबले ग्रामीण

गोड्डा मेहरमा प्रखंड के धनकुड़िया ग्राम पंचायत गांव में बन रहे पीसीसी स

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 08:26 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 08:26 PM (IST)
सड़क निर्माण में गड़बड़ी पर उबले ग्रामीण
सड़क निर्माण में गड़बड़ी पर उबले ग्रामीण

जागरण संवाददाता, गोड्डा : मेहरमा प्रखंड के धनकुड़िया ग्राम पंचायत गांव में बन रहे पीसीसी सड़क निर्माण में ग्रामीणों ने अनियमितता का आरोप लगाया है। ग्रामीण पंकज कुमार यादव, मनीष यादव, प्रीतम यादव, छवि कान्त यादव, डब्लू यादव, सुरेश यादव, विकास कुमार, गोलू कुमार आदि ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार सड़क निर्माण में घटिया क्वालिटी की सामग्री का प्रयोग कर रहे हैं। ग्रामीण प्रीतम कुमार यादव ने बताया कि पीसीसी सोलिग में निम्न क्वालिटी का ईट लगाया जा रहा है। पंकज यादव ने कहा कि बिना जमीन तैयार किए ईट सोलिग रोड का निर्माण किया जा रहा है। सरकार मजबूत व टिकाऊ सड़क बनवाने के लिए रुपये दे रही है। जबकि बिना स्क्रैच किए ठेकेदार ईट सोलिग कर ढलाई किया जा रहा है। इस तरह के सड़क बनाने पर चार से छह महीने में ही ढहने लगेगा। छवि कांत यादव ने बताया कि सड़क का निर्माण कितनी राशि व किस योजना के तहत हो रहा है। इसकी जानकारी अभी तक ग्रामीणों को नही है। निर्माण कार्य शुरु करने से पहले किसी भी तरह का बोर्ड नहीं लगाया गया है। ग्रामीणों ने कहा कि लंबे समय तक संघर्ष के बाद गांव में सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। ऐसे में ग्रामीण घटिया स्तर का सड़क निर्माण नही करने देंगे।

chat bot
आपका साथी