16वीं शहादत दिवस पर गमगीन शहीद का गांव

जागरण संवाददाता गोड्डा सदर प्रखंड स्थित पांडुबथान पंचायत के धरमोडीह गांव के शहीद मैदान

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 06:51 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 06:51 PM (IST)
16वीं शहादत दिवस पर गमगीन शहीद का गांव
16वीं शहादत दिवस पर गमगीन शहीद का गांव

जागरण संवाददाता गोड्डा : सदर प्रखंड स्थित पांडुबथान पंचायत के धरमोडीह गांव के शहीद मैदान में गुरुवार को शहीद जवान वीरेंद्र महतो का 16वां शहादत दिवस मनाया गया। शहीद जवान की मां भूटिया देवी, जिला परिषद सदस्य सह झामुमो नेता घनश्याम यादव, शहीद की भाभी शांति देवी, भतीजा सुनील महतो, ग्रामीण दीपक महतो, मदन कुमार महतो, निर्मल मंडल, गंगाराम महतो, राजेश महतो, विजय माल, उदय महतो, मुन्ना महतो सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। उपस्थित लोगों ने वीर जवान के बलिदान को याद कर नमन किया।

ज्ञात हो कि 2005 में जम्मू कश्मीर के कारगिल में आतंकियों से लोहा लेते हुए देश की रक्षा में वीरेंद्र महतो सहित चार जवान शहीद हो गए थे। कार्यक्रम के दौरान कोविड - 19 से बचाव के लिए सरकार की ओर से जारी प्रोटोकॉल का पालन किया किया गया। कार्यक्रम में शहीद वीरेंद्र महतो क्लब के अध्यक्ष सह युवा समाजसेवी दीपक महतो, सचिव मदन महतो, वरीय उपाध्यक्ष डॉ निर्मल मंडल, उपाध्यक्ष गंगा राम महतो, कोषाध्यक्ष राजेश महतो, विजय माल, घनश्याम यादव (जिला परिषद), उदय महतो, पंकज यादव, मुकेश महतो, मोनू महतो, नितेश महतो, नरेंद्र महतो, अंजनी देवी, सुनीता, कविता देवी सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण व आसपास के गांव के लोग उपस्थित हुए। इससे पहले बीते बुधवार की शाम को शहर के कारगिल चौक पर शहीद वीरेंद्र महतो की याद में कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दी गई थी। इसमें काफी संख्या में शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे। यहां हर साल शहीद वीरेंद्र महतो का शहादत दिवस मनाया जाता है। गोड्डा कारगिल चौक वीरेंद्र महतो के नाम पर ही स्थापित हुआ है।

chat bot
आपका साथी