स्थायीकरण की मांग पर 18 से आंदोलन करेगा संघ

गोड्डा स्थायीकरण व वेतन में बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर पारा शिक्षकों

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 08:56 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 08:56 PM (IST)
स्थायीकरण की मांग पर 18 से आंदोलन करेगा संघ
स्थायीकरण की मांग पर 18 से आंदोलन करेगा संघ

जागरण संवाददाता, गोड्डा : स्थायीकरण व वेतन में बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर पारा शिक्षकों ने राज्यपाल के नाम से गोड्डा बीडीओ चंदन कुमार को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से पारा शिक्षकों ने बताया है कि झारखंड राज्य प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ के बैनर तले राज्य के पारा शिक्षकों ने अपनी मांगों के समाधान को लेकर वर्तमान सरकार को अल्टीमेटम दे दिया है। अगर 15 अगस्त तक राज्य सरकार स्थायीकरण के सवाल पर कोई निर्णय नहीं लेती है तो 18 अगस्त से पूरे राज्य में आंदोलन शुरू किया जाएगा। कहा कि सरकार पारा शिक्षकों की मांगों पर गंभीर नहीं है। राज्य में पारा शिक्षकों के अल्प मानदेय, असुरक्षित भविष्य और लगातार हो रही असामयिक मृत्यु पर सरकारी तंत्र चुप्पी साधे हुए है।

शिक्षा का अधिकार, एनसीटीई के प्रावधान और छत्तीसगढ़ के तर्ज पर अनुभव आधारित स्थायीकरण की मांग यदि पूरी नहीं हुई तो इस बार सभी पारा शिक्षक सरकार के विरोध में सड़कों पर उतरेंगे। इसके लिए सर्वसम्मति से कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गयी है। कार्यक्रम के तहत 11 अगस्त को राज्य कमेटी के माध्यम से सीएम को ज्ञापन दिया जाएगा। 15 अगस्त तक पारा शिक्षकों के स्थायीकरण व वेतनमान की घोषणा नही होने पर 18 अगस्त से पारा शिक्षक अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरु करेंगे। मांग पत्र सौंपने वालों में संघ के जिला अध्यक्ष नीरज कुमार, जिला सचिव नसीमुद्दीन अंसारी, रविद्र शाह, देवेंद्र गुप्ता, शफीक आलम, रसिक हेंब्रम, गौरी चंद्र ठाकुर, नारायण हासदा, जाकिर अंसारी, मुनेश्वर शाह, घनश्याम महतो, मिथिलेश कुमार झा, जिया राम मोदी, बालमुकुंद यादव, देव कुमार पंडित, मुस्तकीम अंसारी, शब्बीर अंसारी आदि शामिल थे। वहीं सरकार की ओर से बकाया भुगतान का आदेश देने का पारा शिक्षकों ने स्वागत भी किया है। कहा कि बीते नौ महीने का बकाया भुगतान है।

chat bot
आपका साथी