हनवारा चेकनाका पर दो ओवरलोड हाइवा जब्त

संवाद सहयोगी हनवारा ओवरलोड वाहनों के परिचालन के विरुद्ध लगातार छापेमारी की जा रही ह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 06:34 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 06:34 PM (IST)
हनवारा चेकनाका पर दो ओवरलोड हाइवा जब्त
हनवारा चेकनाका पर दो ओवरलोड हाइवा जब्त

संवाद सहयोगी, हनवारा: ओवरलोड वाहनों के परिचालन के विरुद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार की देर रात्रि हनवारा थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा ने वाहन जांच के दौरान ओवरलोड गिट्टी लदा दो हाइवा को जब्त किया। उक्त कार्रवाई झारखंड-बिहार की सीमा पर स्थित हनवारा चेकनाका पर की गई। उक्त दोनों ही हाइवा साहिबगंज के मिर्जाचौकी से गिट्टी और चिप्स लेकर हनवारा के रास्ते बिहार राज्य में प्रवेश करने की कोशिश में थे। तभी हनवारा थाना की पुलिस ने जांच में दोनों हाइवा को जब्त किया। थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि जब्त ओवरलोड गिट्टी लदा हाइवा बिहार का है। इसमें से एक वाहन का नंबर बीआर 10 जीबी 2646 एवं दूसरे वाहन का नंबर बीआर 10 जीबी 5758 है। जब्ती के बाद जिला खनन पदाधिकारी को जांच कर कार्रवाई के लिए दिशा निर्देश मांगा गया है। ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई के बाद वाहन मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है। ज्ञात हो कि ओवरलोड वाहनों के परिचालन के विरुद्ध जिला प्रशासन काफी सख्त है और सीमावर्ती क्षेत्र में लगातार इसके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। बीते बुधवार की रात भी जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र में जिला टास्क फोर्स की कार्रवाई में 35 वाहनों को जब्त किया गया था जिससे करीब 15 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है। जब्त वाहनों में क्षमता से अधिक मात्रा में खनिज लदे हुए हैं। चालान भी नहीं है। ओवरलोडिग माल ढुलाई को लेकर आवश्यक कार्रवाई के लिए इसके सक्षम पदाधिकारी खनन एवं परिवहन विभाग को भेज दिया गया है। आदेश मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी