तालाब में गिरा ट्रांसफार्मर, करंट से बचे लोग

संवाद सहयोगी ठाकुरगंगटी हाल ही में कुछ घरों में बिजली बहाल कराने के लिए अमरपुर गांव म

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 06:39 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 06:39 PM (IST)
तालाब में गिरा ट्रांसफार्मर, करंट से बचे लोग
तालाब में गिरा ट्रांसफार्मर, करंट से बचे लोग

संवाद सहयोगी, ठाकुरगंगटी: हाल ही में कुछ घरों में बिजली बहाल कराने के लिए अमरपुर गांव में नया ट्रांसफार्मर लगाया गया था। लेकिन ट्रांसफार्मर लगाते समय यह नहीं देखा गया कि जहां उसे स्थापित किया जा रहा है वहां बगल में जलजमाव का बड़ा साधन है। हुआ यूं कि बारिश में ट्रांसफार्मर के बगल में जलजमाव हुआ, मिट्टी ढीली पड़ी और देखते ही देखते शुक्रवार को ट्रांसफार्मर धराशायी हो गया। गनीमत कही जाएगी कि जिस वक्त ट्रांसफार्मर गिरा उसमें बिजली नहीं थी। वरना जहां जलजमाव में गिरा उसमें बिजली का करंट दौड़ सकता था। पास के लोगों को नुकसान भी हो सकता था। इस ट्रांसफार्मर के गिरने से हालांकि किसी की बिजली नहीं कटेगी। क्योंकि इससे महज दो-तीन घरों को ही बिजली सप्लाई दी गई थी। फिलहाल उन्हें गांव के दूसरे ट्रांसफार्मर से जोड़ा जाएगा।

ग्रामीण डुलडुल साह, अनिल साह आदि ने बताया कि ट्रांसफार्मर के नीचे की जमीन में पानी जमने से एकाएक ट्रांसफार्मर गिर गया। पिछले दिनों आई आंधी में ही ट्रांसफार्मर का खंभा झुक गया था।

chat bot
आपका साथी