जैक बारहवीं बोर्ड में द ब्रिलिएंट के छात्र-छात्राओं का रहा शानदार प्रदर्शन

गोड्डा प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी जैक बोर्ड की 12 वीं की परीक्षा में द

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 07:03 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 07:03 PM (IST)
जैक बारहवीं बोर्ड में द ब्रिलिएंट के छात्र-छात्राओं का रहा शानदार प्रदर्शन
जैक बारहवीं बोर्ड में द ब्रिलिएंट के छात्र-छात्राओं का रहा शानदार प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, गोड्डा : प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी जैक बोर्ड की 12 वीं की परीक्षा में द ब्रिलिएंट कोचिग संस्थान के छात्र छात्राओं ने सफलता का परचम लहराया है ।संस्थान की छात्रा वर्षा कुमारी ने 87त्‍‌न अंक प्राप्त कर गोड्डा जिले में तीसरा स्थान तथा प्रिया कुमारी ने 83.8त्‍‌न अंक लाकर जिले में 11वां स्थान प्राप्त कर संस्थान को गौरवान्वित किया है। कोचिग संस्थान के सभी छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। इसमें आनंद राज आनंद ने 78, सरिता कुमारी 74.8, अदिति कुमारी 73.8, अमन कुमार झा 73.6, सबनम 73.4, आकांक्षा कुमारी 73.2, राजकुमार 72.6, ऋषिका राज 72, अभिषेक कुमार 68.4 तथा सत्यम झा, विकास कुमार, मृत्युंजय, सुनीता कुमारी, भुवनेश्वर, बिरजू आदि अच्छे अंकों से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। संस्थान के शानदार प्रदर्शन पर द ब्रिलियंट के निदेशक यमुना प्रसाद साह, राम नारायण चौधरी, राजीव साह तथा गोपाल कृष्ण मिश्रा एवं शिक्षक मुकेश कुमार, मिथिलेश कुमार, कमल देव कुमार, सुभाष रविदास, लेखापाल विकास चंद्र चौधरी ने खुशी जाहिर करते हुए सभी सफल छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी