बालिका में टाटा और बालक में गोड्डा को मिली जीत

महागामा के उर्जानगर स्थित राजेंद्र स्टेडियम में गोड्डा जिला हैंडबॉल संघ की ओर से आयोजित अंतर जिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में शनिवार को बालिका वर्ग में सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 08:41 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 08:41 PM (IST)
बालिका में टाटा और बालक में गोड्डा को मिली जीत
बालिका में टाटा और बालक में गोड्डा को मिली जीत

संवाद सूत्र, महागामा : महागामा के उर्जानगर स्थित राजेंद्र स्टेडियम में गोड्डा जिला हैंडबॉल संघ की ओर से आयोजित अंतर जिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में शनिवार को बालिका वर्ग में सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। पहले सेमीफाइनल मैच में टाटा हैंडबॉल ट्रेनिग सेंटर ने गुमला बालिका टीम को संघर्षपूर्ण मैच में एक गोल के अंतर से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में अर्बन सर्विसेस टाटा बालिका वर्ग की टीम ने मेजबान टीम गोड्डा को 13 गोल से हराकर अपनी जगह फाइनल में सुनिश्चित कर ली। बालक वर्ग के पहले क्वार्टर फाइनल में मेजबान टीम गोड्डा ने बोकारो को पांच गोल से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। वहीं ईस्ट सिंहभूम ने गुमला को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

सेमीफाइनल मुकाबले में खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय महिला कोच पूनम रॉय एवं अंतरराष्ट्रीय पुरुष कोच हसन इमाम मलिक मौजूद रहे। झारखंड हैंडबॉल एसोसिएशन के मो. यासीन, मो सरफराज एवं गोड्डा जिला हैंडबाल संघ के सचिव जय शंकर सिंह आदि ने इस दौरान मौजूद थे। निर्णायक की भूमिका में राष्ट्रीय रेफरी तारिक, राहुल गुप्ता, नियाज मिस्टर, वसीउल हसन, साहेब अली, रौशनी कुमारी, विशाल कुमार, राजेश रंजन आदि ने अहम भूमिका निभाई। बता दें कि महागामा उर्जानगर में अंतर जिला हैंडबॉल परियोजना को लेकर खेल प्रमियों में भी काफी उत्साह है। प्रतियोगिता के दौरान राजेंद्र स्टेडियम पर दर्शकों की भीड़ देखते बन रही है। हैंडबाल संघ के सचिव ने बताया कि रविवार को इस राज्य स्तरीय टूर्नामेंट का समापन किया जाएगा। फाइनल मैच के लिए आयोजन समिति की ओर से पूरी तैयारी की गई है।

chat bot
आपका साथी