पासिंग गिरोह को कमजोर करने में लगी टास्क फोर्स

जाटी गोड्डा ओवरलोड ट्रकों को पासिंग देने वाले गिरोह को कमजोर करने व अवैध रूप से ख्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 08:05 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 08:05 PM (IST)
पासिंग गिरोह को कमजोर करने में लगी टास्क फोर्स
पासिंग गिरोह को कमजोर करने में लगी टास्क फोर्स

जाटी, गोड्डा: ओवरलोड ट्रकों को पासिंग देने वाले गिरोह को कमजोर करने व अवैध रूप से खनिजों की ट्रांसपोर्टिग पर रोक लगाने के लिए जिला टास्क फोर्स पूरी तरह जुट गई है। सोमवार को मुफस्सिल थाना इलाके में चार ट्रकों को जब्त किया गया है। इनमें से तीन ट्रकों पर बालू व एक ट्रक पर स्टोन चिप्स लोड थे। इन सभी ट्रकों के चालान की जांच की जा रही है। तीन ट्रकों में ओवरलोड बालू लोड था। हालांकि तीनों ने अपना चालान खनन विभाग के समक्ष प्रस्तुत किया है। लेकिन सवाल यह है कि जब एनजीटी एक्ट के तहत बालू का उठाव बंद है तो फिर इन्हें बालू उठाव का चालान कैसे मिला। हाल के दिन में जिला प्रशासन की कार्रवाई के बाद राजनीतिक संरक्षण प्राप्त पासिग गिरोह का नेटवर्क कमजोर हुआ है जो अवैध कारोबार से सरकार को लाखों का चूना लगा रहे थे। वहीं ओवरलोडिग से सड़कें भी लगातार टूट रही थी। कई जगह तो सड़क पूरी तरह टूट चुकी है। बताया जाता है कुछ वाहन अंडर लोड हैं व कुछ में ओवरलोड है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। जब्त वाहन में बालू लदे ट्रक दुमका की ओर से आ रहे थे वहीं छर्री लदे ट्रक सुंदरपहाड़ी की ओर से आ रहे थे।

मौके के फिराक में रहते हैं ओवरलोड ट्रक: बताया जाता है सुंदरपहाड़ी के सिदरी मोड़ के आसपास ओवरलोड छर्री लदे वाहन खड़े रहते है जो मौका मिलते ही अहले सुबह जिला मुख्यालय होकर पंजवारा की ओर चले जाते हैं।

chat bot
आपका साथी