सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं पशुपालक

संवाद सूत्र पथरगामा प्रखंड की माल निस्तारा पंचायत अंतर्गत माल रामपुर में जिला गव्य विकास विभा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Mar 2021 06:12 PM (IST) Updated:Fri, 26 Mar 2021 06:12 PM (IST)
सरकार की योजनाओं का  लाभ उठाएं पशुपालक
सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं पशुपालक

संवाद सूत्र, पथरगामा : प्रखंड की माल निस्तारा पंचायत अंतर्गत माल रामपुर में जिला गव्य विकास विभाग की ओर से काफ रैली एवं जागरूकता शिविर का समापन शुक्रवार को किया गया। मौके पर जिला परिषद सदस्य पश्चिमी पूनम देवी, माल निस्तारा पंचायत के कार्यकारी समिति की प्रधान बीना देवी, प्रमुख प्रतिनिधि नंदलाल भगत, पूर्व प्रमुख अजय भगत, जिला गव्य विकास तकनीकी अधिकारी अमरेंद्र कुमार ने इस दौरान शिविर में उपस्थित पशुपालकों से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। जिला परिषद सदस्य पूनम देवी ने कहा कि बछिया रैली एवं शिविर का आयोजन से पशुपालकों को सरकारी योजनाओं की अहम जानकारी मिली है। मवेशी को सिर्फ आहार देकर आप एक सफल पशुपालक नहीं बन सकते हैं। मवेशी को आहार के साथ-साथ समय समय पर देख रेख की भी अत्यंत जरूरत होती है। पशुपालक अगर अपने घर में गाय बछिया को भोजन देने के बाद अगर उसे प्यार देते हैं तो इसमें में ही आपके द्वारा दिए गए चारा को ग्रहण कर लेगा।कहा कि आपने बाल बच्चों की तरह आप पशुओं की सेवा करेंगे तो निश्चित तौर पर उसका फल मीठा मिलेगा। जिला गव्य विकास तकनीकी अमरेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं दी गई है। जिसका लाभ पशुपालक उठावे। इस दौरान जिला गव्य विकास तकनीकी अमरेंद्र कुमार ने विस्तारपूर्वक योजनाओं के संबंध में पशुपालक को जानकारी दी। इस दौरान पशु पालक के बीच स्टील के बाल्टी का वितरण अतिथि के द्वारा किया गया। बताया गया कि कुल 80 पशु पालक के बीच स्टील बाल्टी का वितरण किया गया। मौके पर राजेश यादव, संदीप कुमार, मेधा डेयरी से आशीष मिश्रा के अलावा क्षेत्र के पशुपालक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी