स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों को आरक्षण की आस

पथरगामा स्वतंत्रता सेनानी युगल किशोर चौबे ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी के परिवार को किसी प्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 07:54 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 07:54 PM (IST)
स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों को आरक्षण की आस
स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों को आरक्षण की आस

पथरगामा : स्वतंत्रता सेनानी युगल किशोर चौबे ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी के परिवार को किसी प्रकार का सरकारी लाभ नहीं मिल रहा है। स्वतंत्रता सेनानी चौबे ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी के परिवार को सरकारी नौकरी में आरक्षण को लेकर केन्द्र और राज्य सरकार दोनों को मांग पत्र दिया गया है। वह भी लागू नहीं हुआ । बताया कि स्वतंत्रता सेनानी के उत्तराधिकारियों को सरकारी नौकरी में आरक्षण नहीं मिला। स्वतंत्रता सेनानी चौबे ने बताया कि जिस प्रकार उत्तराखंड में स्वतंत्रता सेनानी की प्रथम पीढी के उत्तराधिकारी को पेंशन योजना लागू की गई है। ठीक उसी प्रकार झारखंड में भी उत्तराखंड की तरह स्वतंत्रता सेनानी के उत्तराधिकारी को पेंशन लागू प्रतिमाह 4000 रुपया लागू होना चाहिए। पहले स्वतंत्रता सेनानी को बस में जाने के लिए पास दिया जाता था उसे भी बन्द कर दिया गया है। स्वतंत्रता सेनानी चौबे ने उसे लागू करने के लिए पत्र के माध्यम से सुझाव दिया है । कहा कि स्वतंत्रता सेनानी को दिल्ली और रांची में ठहरने की व्यवस्था नहीं है। दोनों जगह पर स्वतंत्रता सेनानी के ठहराव नहीं होने के चलते काफी दिक्कत होती है । इसके लिए दोनों जगह स्वतंत्रता सेनानी के लिए सरकारी भवन निर्माण होना चाहिए। स्वतंत्रता सेनानी के नाम से प्रखंड के मुख्य चौक पर तोरण द्वार बनवाने की मांग भी उन्होंने की है।

chat bot
आपका साथी