बाजितपुर के 139 लोगों का लिया स्वाब सैंपल

मेहरमा प्रखंड अंतर्गत बाजीतपुर गांव में शुक्रवार को शिविर लगाकर कोरोना संक्रमित मरीज क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 07:40 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 07:40 PM (IST)
बाजितपुर के 139 लोगों का लिया स्वाब सैंपल
बाजितपुर के 139 लोगों का लिया स्वाब सैंपल

मेहरमा : प्रखंड अंतर्गत बाजीतपुर गांव में शुक्रवार को शिविर लगाकर कोरोना संक्रमित मरीज के परिजन सहित कंटेनमेंट जोन के कुल 139 लोगों का कोरोना-19 एजी किट( नाक से स्वाब) विधि से कोरोना जांच किया गया। शिविर को सफल बनाने में लैब टेक्नीशियन अनिल कुमार,बी बीडीएम कौशल कुमार, बीटीटी कृष्ण कुणाल, डाटा ऑपरेटर रोशन कुमार सिंह, एमपीडब्ल्यू ननकू तांती, एसपीएस मंगल हांसदा की भूमिका सराहनीय रही। इसके पूर्व गुरुवार की देर शाम मेड़पा गांव में शिविर लगाकर कोरोना संक्रमित एएनएम के परिजन सहित उनके संपर्क में आए दो सौ लोगों का कोरोना जांचे के लिए आरटी पीसीआर का सैंपल लिया गया था। जिसे धनबाद भेजा गया है। बताया जाता है कि एएनएम के द्वारा दर्जनों गर्भवती, धात्री महिलाओं सहित अन्य की जांच की गई थी। इस कारण सभी लोगों के बीच भय व चिता व्याप्त है।लोगों द्वारा कोरोना जांच रिपोर्ट आने का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।

इधर अंचलाधिकारी खगेन महतो ने बताया कि दोनों गांव के संक्रमित मरीजों के मोहल्ला को कंटेनमेंट जोन घोषित कर अनावश्यक लोगों के आवागमन पर रोक लगाने को लेकर बांस बल्ला लगाकर बैरिकेडिग कर दिया गया है।साथ हीं दोनों कंटेनमेंट जोन में दंडाधिकारी तैनात करने की प्रक्रिया की जा रही है। अंचलाधिकारी ने गांव के लोगों से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सतर्कता बरतने का आह्वान किया है।कहा कि खतरा अभी टला नहीं है। सावधानी बहुत जरूरी है। इस दौरान बिना मास्क पहने घर से बाहर नहीं निकलने, शारीरिक दूरी का पालन करने, साबुन से बार बार हाथ धोते रहने आदि की सलाह दी गई।

chat bot
आपका साथी