मेहरमा में 970 लोगों का लिया गया स्वाब

मेहरमा प्रखंड मुख्यालय सहित क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहे हाट-बाजारों में कोरोना जांच का

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:34 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:34 PM (IST)
मेहरमा में 970 लोगों का लिया गया स्वाब
मेहरमा में 970 लोगों का लिया गया स्वाब

मेहरमा : प्रखंड मुख्यालय सहित क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहे, हाट-बाजारों में कोरोना जांच का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में शनिवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप मेहरमा-ललमटिया मुख्य सड़क के किनारे तथा घोरीचक चौक, मैनाचक हाट के समीप शिविर लगाकर 970 लोगों की कोरोना जांच के लिए स्वाब सैंपल लिए गए, जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। बीटीटी कृष्ण कुणाल ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप 620, मैनाचक हाट के समीप 150, घोरीचक चौक के समीप 200 लोगों का आरटी पीसीआर विधि से कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इस अवसर पर बीटीटी धनेश्वर कुमार, संजीव कुमार, पटेल राम, लैब टेक्नीशियन योग्यता कुमारी, मंगल हांसदा, मजहर जमाल, रोशन कुमार आदि थे।

chat bot
आपका साथी