सबस्टेशन के उद्घाटन से मिलेगी पर्याप्त बिजली

गोड्डा जिला के नवनिर्मित श्रीपुर ग्रिड सबस्टेशन गांधीग्राम गोड्डा से दुमका मदनपुर ग्रिड के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 08:10 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 06:18 AM (IST)
सबस्टेशन के उद्घाटन से मिलेगी पर्याप्त बिजली
सबस्टेशन के उद्घाटन से मिलेगी पर्याप्त बिजली

गोड्डा : जिला के नवनिर्मित श्रीपुर ग्रिड सबस्टेशन गांधीग्राम गोड्डा से दुमका मदनपुर ग्रिड के बीच 71 किलोमीटर संचरण लाइन का ऑनलाइन उद्घाटन सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची से करेंगे। इसी दिन जसीडीह में भी ग्रिड सबस्टेशन का भी उद्घाटन होना है। आनलाइन उद्धाटन के मौके पर श्रीपुर ग्रिड सबस्टेशन गांधीग्राम पथरगामा में सांसद निशिकांत दुबे व स्थानीय विधायक अमित कुमार मंडल सहित प्रशासन व संचरण निगम के अधिकारी रहेंगे। नया ट्रांसमिशन लाइन करीब दो साल में बनकर तैयार हुआ है। जिसे दुमका सुपर ग्रिड से जोड़ा गया है। अबतक श्रीपुर ग्रिड व धनकुंडा ग्रिड फरक्का 220 केवी लाइन पर ही आश्रित थी। नयी व्यवस्था में अब दोनों ग्रिड को मदनपुर दुमका सुपरग्रिड से 220 केवी डबल सर्किट लाइन की कनक्टिविटी हो जायेगी जिससे आनेवाले समय में बिजली व्यवस्था और बेहतर होगी। दुमका सुपर ग्रिड पहले से ही रूपनारायण से जुड़ा हुआ है जिसकी कनक्वविटी नेशनल ग्रिड से है। संचरण निगम ने इसके लिए सारी तैयारी पूरी कर ली है। करीब 38 करोड़ की लागत से दुमका से गोड्डा ग्राम के बीच 220 केवी संचरण लाइन बनकर तैयार हुई है। संचरण निगम दुमका प्रक्षेत्र-2 के अधीक्षण अभियंता आरएल पासवान ने कहा कि नयी लाइन से गोड्डा में और बेहतर होगी बिजली व्यवस्था इससे श्रीपुर व धनकुंडा अब दुमका से भी बिजली मिल सकेगी साथ ही फरक्का से भी बिजली दुमका आ सकेगी।

chat bot
आपका साथी