12 वीं के परिणाम से असंतुष्ट परसा कालेज में छात्रों का प्रदर्शन

हनवारा मिल्लत कालेज परसा में एनएसयूआई के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन ि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 07:52 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 07:52 PM (IST)
12 वीं के परिणाम से असंतुष्ट परसा कालेज में छात्रों का प्रदर्शन
12 वीं के परिणाम से असंतुष्ट परसा कालेज में छात्रों का प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, हनवारा : मिल्लत कालेज परसा में एनएसयूआई के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष मुन्ना राजा के नेतृत्व में किया गया। बारहवीं के परिणाम से असंतुष्ट छात्र एवं छात्राओं ने जैक अध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मिल्लत कॉलेज परसा से लगभग 267 छात्रों को फेल कर दिया गया है। पूरे झारखंड के सभी छात्रों का रिजल्ट को फिर से संशोधित करने की मांग एनएसयूआई ने की है। अन्यथा जैक में तालाबंदी की जाएगी। मुन्ना राजा ने कहा छात्रों में आक्रोश है। इस कोरोना महामारी बिना परीक्षा के इस प्रकार का परिणाम ये उचित नहीं है। आखिर किस आधार पर परिणाम को घोषित किया गया। जैक के अध्यक्ष अरविद सिंह का मनमानी नहीं चलने देंगे। छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होने नहीं देंगे। चाहे कालेज से लेकर विधानसभा तक आंदोलन करेंगे। साथ ही मुन्ना राजा ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में बसे कालेजों की अनदेखी करने का काम जैक से हो रहा है। अगर परिणाम संशोधित नहीं किया गया तो आंदोलन तेज होगा। एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में कॉलेज के सैकड़ों छात्रों में इ•ाहार शाहिद, अजहर, मिनहाज, आदिल, अमन, शिवम, श्रीकांत, वसीम, तब्बसुम आरा, तौसीफ, शाहनवाज, लालू यादव, निकहत, हीरा खातून, हसीब, विनीता कुमारी, सुनील पंडित, रुपेश आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी