खेल संघों ने दी नक्सली हिसा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि

जागरण संवाददाता गोड्डा छतीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर जिले की सीमा में नक्सली हमले में श्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 05:44 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 05:44 PM (IST)
खेल संघों ने दी नक्सली हिसा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि
खेल संघों ने दी नक्सली हिसा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि

जागरण संवाददाता, गोड्डा : छतीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर जिले की सीमा में नक्सली हमले में शहीद 24 जवानों को विभिन्न खेलसंघों ने शनिवार को श्रद्धांजलि अर्पित की और एक मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। बता दें कि बीते 4 अप्रैल को नक्सलियों ने वहां घात लगातार गुरिल्ला आक्रमण कर देश के वीर जवानों को कायर की तरह मौत के घाट उतारा था। स्थानीय कुश्ती कक्ष में आहूत श्रद्धांजलि सह शोक सभा का संचालन करते हुए खेल संघ के सचिव सुरजीत झा ने कहा कि यह नक्सलियों का कायराना हरकत है, इसकी सर्वत्र निदा की जा रही है। उन्होंने सरकार से नक्सलवाद और आतंकवाद पर कठोर और निर्णायक कार्रवाई करने की मांग की। कहा कि एक साथ 24 जवानों की शहादत से देश मर्माहत है। केंद्र सरकार और गृह मंत्रालय को इसपर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।

शोक सभा में उक्त शहीद जवानों के अलावा हालिया दिवंगत हिन्दी फिल्मों की अपने जमाने की प्रसिद्ध अभिनेत्री शशिकला, जामताड़ा के पूर्व विधायक सह जामताड़ा जिला कुश्ती संघ के प्रथम अध्यक्ष विष्णु भैया, गीता प्रेस के अध्यक्ष व कल्याण पत्रिका के संपादक राधेश्याम खेमका, झारखंड सरकार के कला-संस्कृति विभाग के उपनिदेशक विजय पासवान, प्रसिद्ध नागपुरी साहित्यकार डॉ भुनेश्वर अनुज एवं स्नातकोत्तर विभाग दुमका के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो सुधांशु शेखर को भी खेल संघों ने श्रद्धांजलि दी। सभा में मनोज कुमार पप्पू, प्रो नूतन झा, समीर दुबे, अमित राय, धनं†जय त्रिवेदी, मनीष सिंह, शिवेंद्र झा, आशुतोष झा, मिथिलेश कुमार, अनिल पंडित, विपिन चंद्र दुबे, सत्यकाम राहुल, उपेंद्र चौधरी, दीपक झा, काव्यश्री, श्रीजा आनंद, राहुल कुमार, हार्दिक आनंद आदि शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी