स्पेशल मीडिएशन ड्राइव को लेकर हुई मंत्रणा

संस गोड्डा स्पेशल मीडिएशन ड्राइव में अधिक से अधिक मामले के निष्पादन को लेकर बुधवार को ि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 05:17 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 05:17 PM (IST)
स्पेशल मीडिएशन ड्राइव को लेकर हुई मंत्रणा
स्पेशल मीडिएशन ड्राइव को लेकर हुई मंत्रणा

संस, गोड्डा: स्पेशल मीडिएशन ड्राइव में अधिक से अधिक मामले के निष्पादन को लेकर बुधवार को जिला जज प्रथम शिवपाल सिंह की अध्यक्षता में न्यायिक पदाधिकारियों की वर्चुअल बैठक हुई। इसमें कहा गया कि उच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में 21 से 25 जून तक विशेष मध्यस्थता शिविर आयोजित की जा रही है। इसमें भरण-पोषण वाद, दत्तक पुत्र वाद, वैवाहिक विवाद वाद तथा कुटुम्ब न्यायालय से संबंधित सभी प्रकार के सुलहनीय वादों का निष्पादन हो रहा है। न्यायिक दंडाधिकारियों को कहा कि उनके न्यायालय में अगर वैवाहिक विवाद से संबंधित दोनों पक्षों के बीच आम सहमति से मामले का निष्पादन कराने में अहम योगदान देने का आह्वान किया गया। उन्होंने कहा कि सुलह- समझौता से निष्पादित मामले में दोनों पक्षों को लाभ है। इससे परेशानी से छुटकारा मिल जायेगा एवं फिजूल खर्ची पर रोक लगेगी व विवाद सदा के लिए समाप्त हो जायेगा।

chat bot
आपका साथी