कोरोना आपदा में पुलिस-प्रशासन का करें सहयोग : एसपी

जासं गोड्डा पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश ने कहा है कि कोरोना आपदा में पुलिस-प्रशासन का सहयोग करें। एसपी ने जिले के विभिन्न चेकपोस्टों के निरीक्षण को प्रतिनियुक्त पुलिस अधिकारियों से आवश्यक दिशा निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आम जनता से अपील की है कि वे लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन करें। अनावश्यक रूप से दो पहिया वाहनों समेत अन्य प्रकार के वाहनों के लेकर चलने पर प्रतिबंध है । जिला मुख्यालय में वाहनों के प्रवेश करने वाले मार्गो जैसे सरकंडा चौक रौतारा चौक मिशन चौक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 May 2020 05:33 PM (IST) Updated:Fri, 08 May 2020 05:33 PM (IST)
कोरोना आपदा में पुलिस-प्रशासन का करें सहयोग : एसपी
कोरोना आपदा में पुलिस-प्रशासन का करें सहयोग : एसपी

गोड्डा : पुलिस अधीक्षक वाइएस रमेश ने कहा है कि कोरोना आपदा में पुलिस-प्रशासन का सहयोग करें। एसपी ने जिले के विभिन्न चेकपोस्टों के निरीक्षण को प्रतिनियुक्त पुलिस अधिकारियों से आवश्यक दिशा निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आम जनता से अपील की है कि वे लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन करें। अनावश्यक रूप से दो पहिया वाहनों समेत अन्य प्रकार के वाहनों के लेकर चलने पर प्रतिबंध है । जिला मुख्यालय में वाहनों के प्रवेश करने वाले मार्गो जैसे सरकंडा चौक, रौतारा चौक, मिशन चौक, कारगिल चौक, नगर थाना गोड्डा पर पुलिस बल की सख्ती बढ़ा दी गई है। जिले में धारा 144 लागू है। बेवजह सड़कों पर घूमते नजर आएंगे तो कड़ी कार्रवाई होगी। पुलिस प्रशासन के द्वारा आवश्यक ठोस कदम उठाते हुए विभिन्न चेक पोस्ट से करीब 21 लोगों पकड़कर उन्हें शपथ दिलाते हुए उन्हें छोड़ दिया गया कि अन्य दिन वे अनावश्यक सड़कों पर नहीं घूमेंगे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोरोना आपदा में अब लोगों को अपनी दिनचर्या बदलनी होगी।

chat bot
आपका साथी